छत्तीसगढ़

शनिवार को शुरू हुआ कांटागांव का मावली मेला

कोंडागांव पत्रिका लुक।

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद दिनांक 9 अप्रैल को काटागांव मावली मेला का शुभारंभ हुआ ।जिसमें सामपुर परगन अंतर्गत आने वाले गांवों की देवी देवताएं मेला में हिस्सा लिए ।मेले में स्थानीय के साथ-साथ दूरदराज से व्यापारियों ने भी तरह-तरह की दुकानें सजा रखी हैं।
मेले में सर्वप्रथम मावली माता मंदिर प्रांगण में गायता पुजारी ,मंदिर समिति प्रमुखो व समस्त ग्रामीण एकत्रित होकर ढोल नगाड़े मोहरी बाजा आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन के साथ मंदिर प्रांगण में गांव गांव से आने वाली देवी देवताओं को सम्मान आमंत्रित करते हैं। जहां सामने सामने रावत नर्तक दल आकर्षण का केंद्र होता है ।उसके पश्चात प्रांगण से सभी देवी देवता मिलकर एक साथ मेला परिभ्रमण को निकलते हैं। मेला परिभ्रमण में मेला में आए हुए सभी देवी देवताओं के लाट,बैरक, अंगा, डोली, आदि सभी शामिल होकर मेला स्थल के फेरा लगाते हैं ।
मेला स्थल में तरह तरह की दुकानें व झूले छोटे बच्चों और बड़ों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

देखें वीडियो—-

पत्रिका लुक यूट्यूब चैनल ,पत्रिका लुक वेब पोर्टल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com
शेयर करें सब्सक्राइब करें

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *