छत्तीसगढ़

तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन छ.ग.पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव


कोंडागांव पत्रिका लुक।

छ.ग.पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव से जुड़े पेंशनधारी सदस्यों ने एन.सी.सी.मैदान में 3 दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। छ.ग.पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के बैनर तले धरना-प्रदर्शन पर बैठे पेंशनधारी सदस्यों ने बताया कि छ.ग.पेंशनधारी कल्याण संघ शाखा कोंडागांव द्वारा उक्त धरना प्रदर्शन प्रांताध्यक्ष डॉ.डी.पी.मनहर के प्रदेशव्यापी आव्हान पर किया गया था। छ.ग.पेंशनधारी कल्याण संघ शाखा कोंडागांव के पेंशनधारी सदस्यों ने पूर्व में जारी ज्ञापन के अनुसार 11 से 13 अप्रैल 2022 तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। पेंशनधारी सदस्यों द्वारा धारा 49(6) को विलोपित करने, महंगाई भत्ता 34 प्रतिषत दिए जाने एवं मेडिकल भत्ता 1000 हजार रुपए प्रति माह देने की प्रमुख तीन मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। जहां छ.ग.पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के अध्यक्ष एस.पी.विश्वकर्मा, सचिव एन.के.अधिकारी, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ भट्टाचार्य, संरक्षक सी.आर.कोर्राम, उपाध्यक्ष एस.एस.ठाकुर, आर.के.श्रीवास्तव, आर. एस.पांडेय, आई.सी.निषाद, सह सचिव पी.पी.गोंडाने, कार्यकारणी सदस्य आर.एस.पात्र, एस.आर. हुसैन, आर.बी.सिंह, संग्रामसिंह यादव, खलील अहमद, डी.एस.नेताम, सुरंजन आचार्य आदि नजर आए।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *