छत्तीसगढ़

कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री से एक करोड़ के लागत केे कपड़ों की प्रथम खेप की हुई रवानगी



विधायक, संयुक्त सचिव, एवं कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

कोंडागांव पत्रिका लुक।


जिला जनसंपर्क कोंडागांव से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज जिला मुख्यालय के लाईवलीहुड कॉलेज में स्थित कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री से लगभग एक करोड़ के लागत के कपड़ों से भरे वाहन की रवानगी की गयी क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम, संयुक्त सचिव राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विकासशील तथा कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा उक्त वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर विधायक मोहन मरकाम ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले की महिलाओं के स्वालंबन और स्वरोजगार की दृष्टि से आज का दिन विशेष है। क्योकिं महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को एक अलग पहचान मिल रही है और पुरी आशा है कि महिलाएं इसी प्रकार देश भर में अपने प्रोडक्ट के माध्यम से अपना ब्रॉण्ड स्थापित करेंगी। ज्ञातव्य है कि लाईवलीहुड कॉलेज स्थित कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री में जिले भर की 100 महिलाएं और युवतियों को कार्यरत है। जिनके द्वारा निर्मित अंडरगारमेंट को देश की विख्यात कम्पनी ‘डिक्सी स्कॉट‘ को अनुबंध के तहत् सप्लाई किया जा रहा है। वर्तमान में उक्त फैक्ट्री में 50 सिलाई मशीन लगी है तथा आने वाले समय में 200 मशीन लगायी जायेंगी और करीब 400 महिलाओं को इसके माध्यम से रोजगार से जोड़ा जायेगा। इस दौरान केन्द्रीय सचिव ने कामगार महिलाओं की सराहना करते हुए उनके कार्य तथा कार्य क्षमता के स्तर को बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करने को कहा और सबसे विशेष बात तो यह है उक्त फैक्ट्री में दिव्यांग परित्यक्ता, विधवा तथा निराश्रित महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वालंबन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *