छत्तीसगढ़

मलेरिया मेडिसीन डेटाबेस ऐप हुआ लॉन्च विश्व मलेरिया दिवस पर


कोंडागांव पत्रिका लुक।
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य मलेरिया जैसी घातक बीमारी के नियंत्रण, उसके उपचार एवं जन जागरूकता के प्रति जिले में कार्ययोजना तैयार करना था। कार्यशाला में जानकारी दी गई कि मलेरिया पर नियंत्रण हेतु मितानिन, सिरहा, गुनिया, ग्राम प्रमुख द्वारा मलेरिया रोग के नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान के तहत् 01 से 24 अप्रैल तक पीड़ित व्यक्तियों को जांच उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र रिफर किया गया साथ ही 13 से 22 अप्रैल तक चयनित विद्यालयों के बच्चों द्वारा इस संबंध में चित्रकला, स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता करायी गई साथ ही ग्रामीणजनों को मलेरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई, घरों के आस-पास पानी जमा न होने देने, मलेरिया कीटनाशी, मच्छरदानी के उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।इस संबंध में कोंडागांव, फरसगांव, केशकाल के कुछ प्रमुख सिरहा, गुनिया के द्वारा मलेरिया रोग नियंत्रण कार्य में निस्वार्थ प्रचार-प्रसार भी किया गया ।

कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश ने कहा कि मलेरिया, डेंगू, फायलेरिया जैसे रोगों के उन्मूलन में जहां दवायें कारगर तो है ही साथ ही इन रोगों को जनजागरूकता के जरिये ही रोकथाम की जा सकती है और इस संबंध में उपस्थित मितानिन एवं सिरहा, गुनिया द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। जनजागरूकता दिखाते हुए इनके द्वारा सैकड़ों मरीजों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। जिससे उनकी जान बच सकी। मलेरिया मुक्त अभियान की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है कि इन गंभीर बीमारियों के प्रति ग्रामीण अब मितानिन एवं सिरहा, गुनिया की बात मान कर उपचार हेतु स्वयं अस्पताल आ रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा मलेरिया मेडिसीन ऐप भी लॉन्च किया गया। इस ऐप केे माध्यम से मलेरिया के उपचार हेतु दवाओं की मात्रा एवं सावधानियां एवं मलेरिया प्रोटोकॉल को चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है। मौके पर उपस्थित सिरहा एवं गुनिया को श्रीफल एवं वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया साथ ही मलेरिया उन्मूलन के संबंध में चित्रकला, निबंध और स्लोगन लिखने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र दिये गये। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. टीआर कुंवर, स्वास्थ्य अधिकारी डाल. अमृत लाल, डीपीएम सोनल धु्रव, सलाहकार इमरान खान, एम्बेड परियोजना जिला समन्वयक वर्षा मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *