छत्तीसगढ़राजनीति

10 गाय ने 21 माह में दिया 10 लाख से अधिक का गोबर, फर्जी गोबर खरीदी व गोठान की एसआईटी जांच की मांग- लता उसेंडी

एक व्यक्ति 21 महीने में 10 लाख से अधिक का गोबर बेचा है वही अन्य मवेशी पालक के पास भी 10 से अधिक मवेशी है वे लोग आज तक 10 लाख तक का आंकड़ा नही हुआ पार

कोंडागांव पत्रिका लुक।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने सोमवार को PWD रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को संबंधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा गोठान और गोबर खरीदी के नाम पर हो रहे घोटाले की एसआईटी जांच की मांग करते जांच न होने पर उग्र आंदोलन की बात कही। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में बने गोठनों को लेकर हर बड़े मंच पर गुणगान करते नहीं थकते है । पर छत्तीसगढ़ में बने गोठनों का बुरा हाल है। गोठानों से मवेशी गायब और सड़कों पर डेरा डाले बैठे हैं।


भूपेश बघेल कि सरकार गोबर खरीदी को लेकर लोगों को रोजगार व आर्थिक रूप से विकास की बात कह रही है पर गोबर खरीदी में भी लाखों रुपए का घोटाला सामने आ रहा है। लता उसेंडी ने नगर पालिका कोंडागांव के द्वारा गोबर खरीदी की जा रही है लोगो को गोबर बेच कर फायदा हो रहा है तो अच्छी बात है पर एक व्यक्ति 21 महीने में 10 लाख से अधिक का गोबर बेचा है वही अन्य मवेशी पालक के पास भी 10 से अधिक मवेशी है वे लोग आज तक 10 लाख तक का आंकड़ा पार नही किया है जो घोटाले को अंकित करता है ।हम इसकी गोबर खरीदी व गोठानों का एसआईटी से जांच की मांग करते हैं जांच नही होती है तो आने वाले समय भाजपा उग्र आंदोलन करेंगे। की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी के साथ जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा , पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जैन, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेखन-GS SHARMA

पत्रिका लुक वेब पोर्टल, पत्रिका लुक यूट्यूब चैनल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com
शेयर करें सब्सक्राइब करें

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *