सुलेंगा के जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे कलेक्टर ग्रामीणों की मांग को तत्काल पूरा करने संबंधित विभागों दिया आदेश
ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के दिये निर्देश, शिविर में मिले 70 से अधिक आवेदन
नारायणपुर पत्रिका लुक।
कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी आज सुलेंगा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाये। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों एवं योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग ग्रामीणों को दे।
कलेक्टर ने शिविर में आये ग्रामीणों से उनकी समस्याओं, मांगों आदि के बारे में भी पूछा और उनसे बातचीत की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया और अब तक आये प्रकरणों की जानकारी ली। सुलेंगा के जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 70 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जिसे संबंधित विभागों को तत्काल पूरा करने का आदेश दिया है तकि शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके।