छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की हुई समीक्षा

शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को देवें-कलेक्टर श्री रघुवंशी

नारायणपुर पत्रिका लुक।

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में आज समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा हुई। बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार बारी-बारी से समीक्षा की और इनके निराकरण हेतु जिम्मेदारी के साथ पहल करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने कहा कि महिला समूह की महिलाओं को बिजली बिल कलेक्टशन और मीटर रीडिंग के कार्य से जोड़ेने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगरीय स्तर पर वार्डवार आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं इसके गुणवत्तायुक्त निराकरण करने कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्र, सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी, उपसंचालक कृषि बीएस बघेल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत ध्रुर्वे के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर रघुवंशी ने कहा कि सी-मार्ट में और अधिक आयमूलक गतिविधियां संचालित करने हेतु सब्जी विक्रय करने कहा। उन्होंने कहा कि जिले के अधिक से अधिक जरूरतमंद पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र का वितरण किया जाये। इसके साथ ही मसाहती खसरा, सौर सुजला, कृषि सहित अन्य सभी विभाग जिनमें हितग्राहीमूलक योजनाएं संचालित है, उनका लाभ लोगों को देवें। इस दौरान कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित बंधुआ तालाब की सफाई कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्य को चरणबद्ध तरीके से संचालित करें और कार्य को तेजी के साथ पूरा करें। बैठक में कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आवेदन एवं सीटों की संख्या में वृद्धि की जाये। अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी संख्या की सीट खाली न रहे। उन्होंने जाति, निवास, आय, गोबर खरीदी, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना आदि की समीक्षा की।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *