छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा से कोंडागांव जिला के आईटी सेल पदाधिकारियों से की मुलाकात

कई महत्वपूर्ण विषयों पर दिए दिशानिर्देश

कोंडागांव पत्रिका लुक।

छ ग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद कुमार वर्मा कोंडागांव जिले के प्रवास पर आए हुए थे जिन्होंने आईटी सेल कोंडागांव जिले के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। विगत दिनों रायपुर में आयोजित बैठक में छ ग आईटी सेल के पदाधिकारियों को जो दिशा निर्देश दिया गया था उसके संदर्भ में कोंडागांव जिला के प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्षो से चर्चा किया श्री वर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में जिला व संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा जिससे आईटी सेल का कार्य का और अधिक विस्तार होगा राजनीतिक सलाहकार वर्मा ने कहा कि आईटी सेल के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही विपक्षी दलों के झूठ प्रपंच पर नजर रखने की आवश्यकता है और इसका प्रतिउत्तर भी देना चाहिए जिससे जनता को सच्चाई पता चल सके छग में भुपेश बघेल जी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार जनहित में बेहतरीन कार्य कर रही है इसे जन जन तक पहुचाने में वर्तमान में सोसल मीडिया सबसे उचित माध्यम बन गया है और इसलिए आईटी सेल की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है और आई टी सेल को पूरी दमदारी और जवाबदारी के साथ छ ग की कांग्रेस सरकार के जनहित के कार्यो को जनता तक पहुचाने का कार्य करना है साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के कोंडागांव जिले के कोंडागांव और केशकाल विधानसभा में आयोजित होने वाले जन चौपाल कार्यक्रम लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पे आई टी सेल प्रदेश सचिव द्वय गीतेश गांधी निश्चल लाहौरिया, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा आई टी सेल कोंडागांव जिलाध्यक्ष रवि गोयल, लोकसभा महासचिव अफराज खान अंश कश्यप,कल्पेश दीवान,लोकसभा सचिव गीतेश बघेल,जिला उपाध्यक्ष हरीश साहू,जिला सचिव राहुल रोशन सेन,विधानसभा अध्यक्ष द्वय अरमान मेमन,रविन्द्र दीवान, विधानसभा उपाध्यक्ष रवि ध्रुव,दीपक दहिया आदि उपस्थित थे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *