छत्तीसगढ़

ग्राम बड़ेडोंगर में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन 2 सौ 5 आवेदनों को किया गया निराकृत

कोंडागांव पत्रिका लुक।

जिला जनसंपर्क कोंडागांव से मिली जानकारी के अनुसार 23 मई 2022 को फरसगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़ेडोंगर के बालाजी मंदिर प्रांगण में अमराई़ के छांव के तले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में कुल 205 आवेदन मिले जिनमें विभागीय स्तर के आवेदनों को शिविर स्थल में ही आवेदनों का निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को निश्चित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही शिविर में उपस्थित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार से दी गई।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारी जमीनी स्तर पर उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का निराकरण कर रहे है इसके साथ ही ग्रामीण जन भी आसानी से अपनी समस्याएं जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष रखकर अपनी समस्याओं से अवगत करा पा रहे है।
इस मौके पर उपस्थित कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने शिविर में आए ग्रामीणों की समस्याएं विस्तार से सुनी। तथा ग्रामीणों को पेंशन योजना, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जाने की प्रक्रिया इत्यादि जानकारियां दी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेयजल समस्या के निदान हेतु जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को घर के अंदर तक नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होने विभागीय प्रमुखो को निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े समस्याओं जैसे विद्युत, मजदूरी भुगतान, पेयजल, आदि के निराकरण क लिए विभाग त्वरित कदम उठायें। इसके अलावा कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। शिविर में अधिकतर आवेदन राजस्व विभाग, लोकनिर्माण विभाग, पंचायत विभाग से संबंधित थे।
इस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर मे जनपद अध्यक्ष शीशकुमारी चनाप, एसपी दिव्यांग पटेल, जिला सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा,एसडीओपी मणिशंकर चंद्रा, एसडीएम सीमा ठाकुर, जनपद सीईओ निकिता मरकाम, सरपंच विद्यासागर नायक, जनपद सदस्य दुलम सिंह नाग, रागोबाई, बालसाय नेताम, सोनु नाईक, सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *