कोंडागांव पत्रिका लुक।
कहते हैं मिया बीबी राजी तो क्या करेगा काजी इस कहावत हकिगत में कर दिखाया कोंडागांव जिला के एक युवक ने दो युवतियों के साथ एक साथ मे दोनों युवक्तियों ने एक एक बच्चों को गोद में लेकर जन्म जन्म की कसमो के साथ शादी रस्मों को पूरा किया। रीति रिवाज से हुई इस शादी में ग्राम उमला समेत आसपास के 500 से 600 लोग शादी में सम्लित हुए साथ ही बड़े बुझर्गो ने शादी में बढ़े वर दो वधुओं को आशीर्वाद दिया ।
कहा कि है यह अनोखी शादी
कोंडागांव जिला के केशकाल ब्लाक में एक अनूठी शादी में एक साथ एक मंडप पर दो युवतियों से शादी के सात फेरे लिया ।
इस शादी में खास बात यह हैं कि इस शादी के लिए दोनों युवतियों की एक ही युवक से शादी के लिए रजामंद हुई ।
यहां पूरा मामला छत्तीसगढ़ के केशकाल विधानसभा अंतर्गत ईरागांव क्षेत्र के ग्राम उमला का है जहां दूल्हा शादी से पहले ही दो बच्चों का बाप बन गया है और दो दुल्हन का पति भी ।
आपको बता से कि ईरागांव थाना अंतर्गत ग्राम उमला निवासी रजनसिंह पिता सुखराम सलाम जो पहले ग्राम अडेंगा निवासी दुर्गेश्वरी मरकाम से विवाह का प्रस्ताव रखा जिसके बाद समाज के बीच सगाई हो गया तब से लड़की लड़का के घर रहने लगी कुछ माह बाद एक बच्चा का जन्म भी हो गया । इसी बीच रजनसिंह का आंवरी निवासी सन्नो बाई गोटा के साथ भी प्रेम हो गया । सन्नो और रजनसिंह का प्रेम इतना आगे बड़ गया की एक बच्चे का भी जन्म हो गया । युवतियों से प्रेम संबंध के चलते बिना शादी किए दोनो का बच्चा भी हो गया । मामला की जानकारी लगते ही लोगों के बीच तरह तरह की बाते होनी लगी तो रजनसिंह ने परिवारों और समाज के रजामंदी के बीच दोनों से शादी करने का फैसला ले लिया ।
अनोखी शादी का अनोखा कार्ड , शादी कार्ड में दोनों युवतियों का नाम
आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष सोनूराम मंडावी ने बताया कि समाज और परिवार की रजामंदी के बाद शादी कार्ड छपवा कर दोनो ही युवतियों का नाम लिखवा दिया और 8 जून को लगन और टिकावान रखा गया इस शादी में ग्राम उमला समेत आसपास के 500 से 600 लोग शादी में पहुंचे और आशीर्वाद दिया।
देखें वीडियो—
फोटो सौजन्य बिरज नाग,