क्राइमछत्तीसगढ़

कोंडागांव में निविदा भरने आए व्यक्ति को  डराते धमकाते हुए किया अगवा – रायपुर पुलिस में शिकायत

कोंडागांव पत्रिका लुक।

कोंडागांव जिले चल रहा निविदा सेटिंग कार्य,  निविदा भरने आए व्यक्ति से सेटिंग की नहीं बनी बात तो  पहले डराया गया फिर प्रार्थी का मोबाइल व टेंडर फार्म को छीन लिया। बात इतने में नही बनी तो निविदा जमा करने आए प्रार्थी को अगवा कर के फरसगांव लेजाकर  छोड़ते हुए  मार डालने की धमकी देते हुए  कोंडागांव नहीं आने  को आग्रह किया गया।

क्या है पूरा मामला

सीएमएचओ कार्यालय कोंडागांव के कर्मचारी द्वारा हिमालया हेल्थकेयर रायपुर के कर्मचारी को निविदा टेंडर जमा करने से रोकने का आरोप लगाते दिनांक 6 जून को कलेक्टर कोंडागांव को लिखित शिकायत  तथा दिनांक 8 जून को  थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में मामले की शिकायत दर्ज कराया। मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागांव राहुल देव  ने  एफ आई होने दर्ज होने की बात कही। हिमालया हेल्थ केयर कर्मचारी के लिखित शिकायत में उल्लेखित है सीएमएचओ कार्यालय  द्वारा निविदा जारी होने के बाद हिमालया हेल्थकेयर रायपुर का कर्मचारी पंकज सेवलानी  दिनांक 8 जून को टेंडर जमा करने स्थानीय पोस्टमैन के साथ सीएमएचओ ऑफिस कोडागांव पहुंचा।

जहां आवक जावक अधिकारी ने निविदा लेने से इनकार किया और जितेंद्र नामक व्यक्ति को सूचना देकर कार्यालय में  बुलाया ,जितेंद्र ने हिमालया कंपनी के प्रतिनिधि को डरा धमका कर ओर मोबाइल टेंडर फार्म को छीन लिया और डराने धमकाने लगा साथ टेंडर फार्म तथा मोबाइल छीन  फॉर्म जमा करने नहीं दिया गया।। वही रायपुर थाना में लिखित शिकायत पत्र में  कहा गया दो लोग जितेंद्र  व शुभव के द्वारा  गाड़ी बैठा कर फरसगांव तक लाया गया ओर डराया धमकाते हुए जान से मार देने की बात कहते हुए कोंडागांव में दोबारा नहीं आने व  ना  निविदा भरने से मना किया गया।

सूत्रों के हवाले से  शिकायत  कर्ता के शिकायत के बाद कोंडागांव पुलिस के द्वारा  उक्त  घटना को अंजाम देने वाले लोगों की घर व अन्य स्थानों में पुलिस के द्वारा छापामारी कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।  खबर लिखते तक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई हैं।

वही कार्यालय कलेक्टर कोडागांव द्वारा  दिनांक 10 जून को जारी आदेश के मुताबिक  सीएमएचओ कार्यालय  में पदस्थ  राजेश पाल मसीह सहायक ग्रेड 2 को  अस्थाई रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी संलग्न किया गया है।

इस पूरे मामले में मास्टर माइंड कौन यह तो  विभाग में पदस्थ कर्मचारी या  डराने धमकाने वाले दोनों लोग यह तो सम्पूर्ण जांच का विषय हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *