कोंडागांव पत्रिका लुक।
जिला एवं स्वास्थ्य विभाग कोंडागांव में अवैध तरीके से टेंडर हथियाने के लिए रायपुर व्यवसायी से दस्तावोजों, डिमांड ड्राफ्ट लूट के साथ व्यवसायी का अपरहण व लूट के मामले में आरोपी मानकु राम बघेल को पुलिस ने किया गिरफतार। पुलिस अन्य आरोपियो की खोजबीन जारी है ।
हिमालया हेल्थ केयर कंपनी के सुपरवाईजर ने लिखाई थी रिपोर्ट
हिमालया हेल्थ केयर कंपनी का सुपरवाईजर प्रार्थी पंकज सेवलानी ने 09 जून.22 को थाना कोण्डागांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोंडागांव के कार्यालय में मेडिकल उपकरण सप्लाई हेतु कंपनी का टेंडर डालने आया था। 08 जून.22 को पोस्ट ऑफिस गया था वहां शुभम अपने साथियों के साथ आया और प्रार्थी पंकज सेवलानी को पोस्ट ऑफिस से जबरदस्ती कार में बैठाकर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोंडागांव के कार्यालय ले गया ।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोंडागांव के कार्यालय जाकर आरोपी शुभम आवक जावक टेबल में प्रार्थी के टेंडर वाले डाक का लिफाफा उठाकर अपने पास रख लिया और प्रार्थी से डाक वापसी संबधी दस्तावेज को छीन लिया। बाद आरोपी शुभम एवं उसके साथियों ने प्रार्थी को गाली गलौच करते हुए जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गये और कोण्डागांव के आसपास घुमाने लगे। कुछ देर बाद आरोपियो ने प्रार्थी को मोटर सायकल में आरोपी मानकू बघेल के साथ भेज दिया जो प्रार्थी पंकज सेवलानी को टेंडर के टाइ्र्रम 03.00 बजे खत्म होने के बाद प्रार्थी पंकज सेवलानी को हाईवे में छोड़ दिए।
इन धाराओं में किया अपराध कायम
आरोपियो के विरूद्व थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 222/22, धारा 294, 506,365,392, 409, 120बी भादवि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
एक आरोपी की हुआ गिरफ्तार
वही आरोपी मानकू बघेल उम्र 35 वर्ष निवासी डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव को गिरफतार किया गया है, गिरफतार आरोपी मानकू से पूछताछ की जा रही है एवं अन्य आरोपियो की पता तलाश व विवेचना जारी है।
कितने लोग थे घटना में शामिल
थाना प्रभारी कोंडागांव भीम सेन यादव ने बताया कि हिमालया हेल्थ केयर कंपनी का सुपरवाईजर प्रार्थी पंकज सेवलानी ने टेंडर सहित अपहरण करने का रिपार्ट दर्ज कराई था जिस पर एक आरोपी मानकू बघेल को गिरफ्तार किया गया हैं जिसने अपना गुनाह कबूल किया है। आरोपी शुभव संचेती सहित अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही हैं।