पुलिस ने एक महिला सहित 4 पुरुष को किया गिरफ्तार
कोंडागांव पत्रिका लुक।
उरंदाबेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बढ़गई से मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में तस्वीरें वायरल होने के बाद सामने आई है।जिसमें प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते युवती और शादीशुदा युवक निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने की तस्वीर सामने आई , कुछ ग्रामीणों पर घुमाने का आरोप लग रहा। उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र से बढगई गांव में पति का गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी युवक की पत्नी को मिली, महिला ने शनिवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित कर पति और युवती को बैठक में बुलाया बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार महिला के पति व युवती के दोनो हाथों से होते लकड़ी बांध निर्वस्त्र कर पुरे गांव में घुमाया गया । जिसकी तस्वीर किसी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर वायरल कर दी। जिससे मामला सामने आया।
वहीं महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना शनिवार को घटित होने के दो दिनों बाद ग्रामीणों से पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मंगलवार को पीड़िता की बयान के आधार पर महज 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई । जबकि तस्वीरों व गौडी बोली में बातचीत करते वीडियो से सामने आया घटना के दौरान पूरे गांव के लोग उपस्थित रहकर मूकदर्शक बने रहे।
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया
दिव्यांग पटेल ,पुलिस अधीक्षक के मुताबिक उरंदाबेड़ा थाना अंतर्गत बढ़गई गांव में प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में गांव में घुमाने के मामले को संज्ञान में लेते हुए विशेष टीम गठित कर गांव रवाना किया । पूरे मामले की जांच के पश्चात लड़के का जिस लड़की के साथ संबंध था ,उस लड़की व लडके दोनों को लड़के की पत्नी व अन्य गांव वालों के द्वारा गांव में आपत्तिजनक हालत में घुमाया गया । मामले में एफ आई आर दर्ज कर धारा 354, 354क, 354ख, 509क, 509ब के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लड़के की पत्नी एवं अन्य चार सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सर्व आदिवासी समाज ने की नींदा, ऐसे लोगो को नहीं बख्शा जाए
सर्व आदिवासी समाज के मुरिया समाज के जिला उपाध्यक्ष पनकु नेताम, बीरेंद्र नेताम सर्व आदिवासी समाज प्रवक्ता, छोटू सलाम सर्व आदिवासी समाज संरक्षक ने कहा कि ऐसी घटना पूरे समाज सहित मानवता को शर्मिदा कर देने वाली घटना है । वही पुलिस भी 4 दिन बाद अपराध कायम कर रही हैं जो पुलिस के कार्य प्रणानी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता हैं।वही इस घटना को अंजाम देने वाले लोगो पर सख्त-सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि फिर से ऐसी घटना की पुनवर्ती ना हो।