आजीविका महाविद्यालय में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
कोंडागांव पत्रिका लुक।
आजीविका महाविद्यालय कोण्डागांव में 23 जून 2022 को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। आजीविका महाविद्यालय कोण्डागांव में कमलेश कुमार जुर्री अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. कोण्डागांव एवं सुरेन्द्र भट्ट अधिवक्ता कोण्डागांव के द्वारा उपस्थित होकर उपस्थित लोगों को शिक्षा का अधिकार, निःशुल्क विधिक सलाह सहायता, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, माता-पिता के पैतृक सम्पत्ति में बेटा या बेटी का बराबर का अधिकार, महिलाओं के लिए बने कानून, मानव तस्करी, चाईल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई एवं विभिन्न कानूनी संबंधित पाम्प्लेट भी वितरित किये गये। इस षिविर में कुल 200 व्यक्ति उपस्थित थे। कमलेश कुमार जुर्री अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. कोण्डागांव, सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव, मनोज कुमार साहु प्रशिक्षक आजीविका महाविद्यालय कोण्डागांव, सुनील कुमार मरकाम पी.एल.व्ही.प्रबंध कार्यालय कोण्डागाव सहित आजीविका महाविद्यालय कोण्डागांव के प्रषिक्षार्थिगण षामिल रहे।