चिखलपुटी तालाब में विद्यार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
कोंडागांव पत्रिका लुक ।
शासकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज कोंडागांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के माध्यम से चिखलपुटी तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य किया गया। उक्त कार्य हेतु 24 जून 2022 को शासकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज कोंडागांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थीगण अपने गोद ग्राम चिखलपुटी के प्लाॅटपारा के समीप स्थित तालाब में पहुंचे और जहां स्वयं सेवकों के द्वारा तालाब में उग गए बेशरम सहित अन्य घास व झाड़ियों को हटाकर स्वच्छता का कार्य किया गया। उक्त स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राचार्य ए.के.खैरवार के मार्गदर्शन में संस्था की रासेयो इकाई द्वारा किया गया, जिसका संचालन संस्था के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी योगेश सालेचा के द्वारा किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत चिखलपुटी के सरपंच विजय शोरी एवं सचिव श्रवण यादव सहित अन्य पंचगण व ग्रामीणजनों ने उपस्थित रहकर सहयोग देने के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था की ट्विंकल मरकाम एवं नितेश मानिकपुरी के नेतृत्व में सभी स्वयं सेवको ने स्वच्छता के कार्य में बढ़चढ़ कर अपना-अपना योगदान दिया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के सोहनलाल वर्मा, संदीप जायसवाल, जितेन्द्र साहू, विपिन भगत, कुलभूषण साव, यशवंत यादव आदि उपस्थित रहे।