छत्तीसगढ़राजनीति

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने किया सत्याग्रह आंदोलन

कोंडागांव पत्रिका लुक।
अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कोंडागांव  विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह आन्दोल  छ ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम के नेतृत्व में ग्राम दहिकोंगा में आयोजित किया गया।केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ छ ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारीयो, जनप्रतिनिधिगण, एवं वक्ताओ ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार कोई भी योजना बिना किसी व्यापक परामर्श के लागू कर देती है । आतंकवाद भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए रातो रात नोटबंदी किया जिससे कोई लाभ नहीं हुआ, किसानों के लिए कृषि कानून लागू किया जिसका पूरा देश के किसानों ने विरोधी किया तब केंद्र की मोदी सरकार इस योजना को गलत बताकर यह कानून वापस लिया अब केंद्र की मोदी सरकार बेरोजगार को छलने के लिए ठेका प्रथा मे नौकरी अग्निपथ योजना के नाम से लेकर आयी है जिसके खिलाफ पूरा देश के युवा विरोधी प्रदर्शन कर रहे है। इस योजना के साढ़े 17 साल मे नौकरी देकर 21 साल मे रिटायर (पहले वर्ष मे 23 साल ) कर दिया जायेगा।  देश की सेवा करने का सपना मन मे संजोए युवाओं के लिए एक कुठाराघात है और लंबे समय से चली आ रही सशस्त्र बलों में भर्ती की परंपरा व लोकाचार को नष्ट करने और इनके मनोबल पे अवमूल्यन का प्रयास है वही 21 साल की उम्र मे सेवानिवृत्त होने वाले युवा को  किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलेगा जैसे सैनिक का दर्जा, स्वास्थ्य लाभ, पेंसन, या कोई भी रेजिमेंट, इस तरह से युवाओ को छलने के लिए मोदी सरकार अग्निपथ योजना ले कर आयी है, इस योजना से लगता है की 21 साल के लड़कपन मे युवाओ को रिटायर करके भाजपा उन्हें आर एस एस मे भर्ती करेंगी या भाजपा के सहयोगी उद्योगपतियों के यहा चौकीदारी का काम देगी आज पुरे देश के युवा इस योजना का विरोध कर रही है इन युवाओं का साथ अब कांग्रेस भी देगी और योजना को बंद करवाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगी वही छ ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप के गोबर बटोरने वाले बयान पे कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 15 साल मंत्री रहते हुए केदार कश्यप जी ने आउट सोर्सिंग के माध्यम से दूसरे प्रदेशों के लोगो को भर्ती करवाकर छ ग के युवाओं के हक पे डाका डालने का काम किया और यदि उन्हें और भाजपा के नेताओ को अग्निपथ योजना इतनी बेहतर लग रही है तो क्यो नही वो अपने परिवार के सदस्यों को अग्निपथ के माध्यम से भर्ती करके उन्हें अग्निवीर बनाकर उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है आज देश के लाखो युवा देश सेवा का सपना मन मे संजोए हुए थे और भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर आगे का प्रयास कर रहे थे  उनके ऊपर कुठाराघात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने उनके पिछले सभी प्रयासों को निरस्त कर दिया और आदेश जारी कर दिया कि अग्निपथ के माध्यम से ही भर्ती होगी और पूर्व के उनके द्वारा सेना भर्ती के लिए दिए गए टेस्ट का कोई महत्व नही रहा क्यो नही वे केंद्र की उनकी पार्टी के मुखिया मोदी जी से इसके लिए कोई सवाल कर रहे है कार्यक्रम के बाद अग्निपथ योजना को तत्काल रद्द करने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम तहसीलदार कोंडागांव को ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान  पार्टिपदधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *