सरकारी काम काज बंद, सरकारी कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर किया प्रदर्शन
महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ाभत्ता के लिए किया जंगी प्रदर्शन कर्मचारियों का उमड़ा हुजूम
मांग पूरी नहीं होने पर 25 जून से 29 जून तक निश्चित कालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे नीलकंठ शार्दूल जिला संयोजक
कोंडागांव पत्रिका लुक।
सरकारी कर्मचारियों के द्वारा आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जिसके चलते सरकारी काम काज ढप रहा। सरकारी कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले जिले के अधिकारी कर्मचारियों ने मंगलवार को महात्मा गांधी विद्यालय मैदान में आंदोलन के लिए एकजुट हुए। कर्मचारियों ने केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान गृह भाड़ा भत्ता आदि प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन कर रैली निकाल कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
केदार जैन प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के सभी तहसील व जिला मुख्यालयों में केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता सातवां वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी मंगलवार को एक दिन के अवकाश पर रहकर आंदोलन कर रहे । सरकार 20 दिनों के अंदर मांगों को पूरी नहीं करती तो दिनांक 25 जुलाई से प्रदेश भर के कर्मचारी कार्यालय बंद कर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी सरकार की होगी । इस दौरान नीलकंठ सार्दुल जिला संयोजक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कोंडागांव जिला संयोजक सहित बड़ी संख्या में जिले भर के अधिकारी कर्मचारी आंदोलन में शामिल हुए।