नवीन शिक्षा सत्र 2022-23 नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत समरोह का आयोजन,शाला प्रागंण में किया पौधा रोपण
कोंडागांव पत्रिका लुक।
नवीन शिक्षा सत्र 2022-23 में नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत समरोह का आयोजन शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्रथमिक शाला मड़ानार में किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।पहली और छठवीं में दाखिल बच्चों का स्वागत आमंत्रित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना पश्चात सभी बच्चों का तिलक चंदन के साथ पुष्प माला पुष्प गुच्छ भेंट कर विद्यालय में प्रवेश प्रदान कर निःशुल्क गणवेश और पाठ्य पुस्तक समाग्री मुख्य अतिथि श्री अंतुराम सोरी सरपंच शंकर मंडावी बी ई ओ, जयमन पटेल उप सरपंच खेल सिंह ठाकुर ग्राम पटेल रामलाल नेताम बी आर सी आर पी कुपाल बी आर पी अनिल साहू देवराज सोढ़ी सीएसी गोकुल दीवान प्रा अ पी एल नाग जलन पटेल के द्वारा प्रदान किया गया। शासकीय योजन से मिलने वाली सुविधाओं के अलावा बच्चों में लेखन कौशल विकास के लिए विद्यालय के शिक्षक शिवचरण साहू और जेई सत्तर बेग ने सामुदायिक भागीदारी से विद्यालय में छठवीं से आठवीं तक अध्ययनरत 105 बच्चों के लिए स्लेटपट्टी पेंसिल प्रदान किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर शिक्षिका आरती बेर रंजीता तिग्गा नमिता पाणिग्रही हरिलाल नाग स्वदीप नेताम, शाला एस एम सी के साथ साथ ग्राम के युवक ,पालक एवं माताएं सम्मिलित हो कर शाला प्रागंण में पौधा रोपण किया गया।