छत्तीसगढ़

नाबालिक बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सबुत पाये जाने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
कोंडागांव पत्रिका लुक।

चौकी बांसकोट थाना विश्रामपुरी में 02 जुलाई 2022 को प्रार्थीया ने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी दो बेटियॉ घर से सामान खरीदने मारंगपुरी बाजार गये थे जहां से प्रार्थीया कि बड़ी बेटी रोते हुये घर आकर बताई कि जब हम दोनो सामान खरीदकर घर वापस आ रहे थे तो शाम करीबन 05 बजे गोपी पटेल के किराना दुकान मेन रोड के पास केशकाल तरफ से ओमकार जैन निवासी तिरियारपानी कांकेर अपने मोटर सायकल में आया और छोटी बहन को जबरजस्ती अपने मोटर सायकल में अपहरण कर केशकाल की ओर ले गया कहकर बताई, तब आसपास में परिजनो द्वारा पता किये उसका कोई पता नही चला कि प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अप. क्र. 72/2022 धारा 363 भा.द.वि. दर्ज कर पता तलाश विवेचना में लिया गया। प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के र्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा अपहृत नाबालिक व आरोपी को लगातार पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान अपहृता नाबालिक को उसके नाना के घर ग्राम दण्डवन थाना
माकड़ी से 08 जुलाई 2022 को बरामद किया गया व पीड़िता का कथन लिया गया जिसमें बताई की मोबाईल काल के माध्यम से बहला फुसलाकर आरोपी अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर ले गया व शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती बलात्कार किया जिस पर प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 376 भा0द0वि0, 4 पास्को एक्ट जोड़ी गई। व आरोपी का घटना दिनांक से लगातार पता तलाश दौरान आरोपी ओमकार जैन पिता नरेश जैन उम्र 25 साल जाति कलार निवासी तिरियारपानी थाना कोतवाली कांकेर जिला कांकेर को ग्राम भोथा जिला कांकेर से 15 जुलाई 2022 के 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया है व आरोपी का माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड लिया जाता है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक विवेक सेंगर प्र. आर. 82 बिरेन्द्र सोरी आर. 858 अम कुमार कोमरे, आर. 574 दिनेश कावड़े, एम टी आर. 983 सत्येन्द्र नेताम का विशेष योगदान रहा।

सूत्र- पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *