नामांतरण-बंटवारा व सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली- बस्तर कमिश्नर ने
कमिश्नर बस्तर श्याम धावड़े ने तहसील कार्यालय फरसगांव का किया निरीक्षण
कोंडागांव पत्रिका लुक।
कमिश्नर बस्तर श्याम धावड़े द्वारा तहसील कार्यालय फरसगांव का निरीक्षण किया गया और नामांतरण-बंटवारा एवं सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के सम्बन्ध में जानकारी लेने के साथ-साथ अभिलेखागार में अभिलेखों का संधारण व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े ने कोण्डागांव जिले के तहसील कार्यालय फरसगांव का 15 जुलाई 2022 को औचक निरीक्षण कर नामांतरण-बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज कर नियत समयावधि में निराकृत किये जाने के साथ-साथ उन्होंने अभिलेखागार में अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से संधारित करने के निर्देश दिये। कमिश्नर बस्तर ष्याम धावड़े ने भुईंया शाखा में ऑनलाईन भुईंया रिकार्ड अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया। इसके साथ ही कानूनगो शाखा, वासिल-बाकी-नवीस, नायब नाजिर शाखा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कमिश्नर ष्याम धावड़े ने वनाधिकार पट्टेधारी हितग्राहियों को किसान पुस्तिका वितरण स्थिति की जानकारी ली, जिसपर यह अवगत कराए जाने पर कि कुल 9853 वनाधिकार पट्टेधारी हितग्राहियों में से 4926 हितग्राहियों को किसान पुस्तिका प्रदाय किया गया है। तो उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही निरूपित करते हुए उक्त कोताही बरतने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए। वहीं आवश्यकता अनुरूप नवीन किसान पुस्तिका की मांग कर शेष वनाधिकार पट्टेधारी हितग्राहियों तथा अन्य किसानों को किसान पुस्तिका प्रदाय किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर बस्तर ष्याम धावड़े ने जाति प्रमाण पत्र प्रदाय के संबंध में पूछा और राज्य शासन द्वारा सामाजिक प्रस्थिति हेतु जारी सरलीकरण प्रक्रिया के अनुसार जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने के निर्देश दिते हुए उन्होंने इस दिशा में संबंधित आवेदकों को प्रक्रिया एवं दस्तावेजों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कमिश्नर बस्तर ष्याम धावड़े ने तहसील कार्यालय भवन में सीपेज की स्थिति को ध्यान रखते हुए उक्त भवन के मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में अपनी बेटी नंदिनी की पढ़ाई के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाने आयी श्रीमती उमादेवी से रूबरू चर्चा कर, संबंधित का आय प्रमाण पत्र प्रदत्त करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। कमिश्नर ष्याम धावड़े ने इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का भी निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जाति प्रमाण पत्र प्रदाय सहित खाद-बीज की उपलब्धता, खरीफ फसल क्षेत्राच्छादन स्थिति की प्रगति आदि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम, एसडीएम श्रीमती सीमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।