आप मन के सुरक्षा,आप मन के हाथ, छत्तीसगढ़ पुलिस आप मन के साथ
कोंडागांव पत्रिका लुक।
केशकाल पुलिस द्वारा किया जा रहा ’’अभिव्यक्ति ऐप’’ का प्रचार प्रसार एवं सायबर क्राइम,पॉक्सो एक्ट,गुड टच एवं बेड टच के संबंध में जागरूकता अभियान ।
राज्य की महिलाओं एवं बलिकाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने अभिव्यक्ति ऐप लांच किया है। इस ऐप को छत्तीसगढ के पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। छत्तीसगढ सरकार के अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं-युवतियों को तत्काल सहायता मिलेगा। यूजर सेे त्वरित पुलिस सहायता पहुचेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाओ-युवतियों को थाने जाने की भी जरूरत नही पडे़गी। इसके अलावा राज्य की महिलाए -युवतियों अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुचा सकेगी एवं गुड टच,बेड टच ,पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम,ऑनलाइन ,मोबाईल,एटीएम,फ्राड से सर्तक रहने,आनावश्यक एप,लिंक डाउनलोड नही करने, नाबालिक बच्चो को बिना लाइसेंस वाहन नही चलाने के बारे में जागरूक करने हेतु ।
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांक पटेल के आदेश से एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन एवं अनु0अधि0 पुलिस केशकाल भूपत सिंह के मार्गदर्शन में कोण्डागाव जिले में ’’अभिव्यक्ति’’ ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिससे जिले की महिलाएं/युवतियां शासन की मंशा के अनुरूप ’’अभिव्यक्ति’’ ऐप से लाभान्वित हो सके। इसी कडी में केशकाल शहर में निरीक्षक राजेन्द्र मण्डावी के नेतृत्व में शासकिय हायर सेकेन्ड्री स्कुल सुरडोगर के स्कुली टीचर महिला स्टाप और हाई स्कुल,हायर सेकेन्ड्री स्कुल की बालिकाओं को गुड टच,बेड टच अभिव्यक्ति ऐप,पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम,ऑनलाइन ,मोबाईल,एटीएम,स्मार्ट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,फ्राड से सर्तक रहने,आनावश्यक एप,लिंक डाउनलोड नही करने नाबालिक बच्चो को बिना लाइसेंस वाहन नही चलाने जरूरी समझाईश दिया गया एवं प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना है जिसमें उन्हे साईन इन करना है,अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओटीपी आयेगा उसे ऐप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाए कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकती है के बारे जानकारी दिया गया । उससे इस कार्यक्रम में स्कुल की करीब 150 बालिकाएं एवं 10 शिक्षिकाए सम्मिलित हुई ।
सूत्र- पुलिस विभाग के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।