द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उमीदवार बनाना देश के लिए गौरव की बात – लता उसेंडी
कोंडागांव पत्रिका लुक।
जिला भाजपा कार्यालय मे द्रौपदी मुर्मू को एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई । उक्त वार्ता मे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी , सेवकराम नेताम, ब्रह्मानंद नेताम, सुमित्रा मारकोले, संगीता पोयाम, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष संजीव पोयाम मौजूद रहे ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में पहली बार किसी जनजातिय को राष्ट्रपति बनाने की दिशा में एनडीए गठबंधन द्वारा लिया गया यह निर्णय ऐतिहासिक है । देश की जनजातियों को वर्षों से उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है । लेकिन देश के एक जनजातीय समाज की महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बैठाने की पहल पहली बार एनडीए सरकार ने की है, जो अनुकरणीय है ।सभी राजनीतिक दलों के सांसद , विधायकों को मुर्मू के पक्ष में मतदान कर मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभाना चाहिए । हम अन्य दलों के विधायक , सांसदों से भी श्रीमती मुर्मू को समर्थन देने की अपील करते हैं ।
वही जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दूरगामी फैसले का स्वागत करते है । छत्तीसगढ़ राज्य में 32 प्रतिशत जनजाति समुदाय की आबादी है । इसलिए भी हमारे लिए यह पल सदैव स्मरणीय होगा कि देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था के प्रमुख के रूप में वह समाज से प्रतिनिधि करने वाली पहली जनजाति महिला होंगी ।
पूर्व विधायक ब्रहमानंद नेताम ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से समाज का हर वर्ग बेहद प्रसन्न है और श्रीमती मुर्मू के राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही समाज के हर तरफ उत्साह का वातावरण है । वे सदैव संघर्ष की राह पर चलकर सामाजिक , राजनीतिक शुचिता के लिए कार्य करती रही हैं । हम सबको विश्वास है कि वह देश की भावनाओं के अनुरूप हमेशा कार्य करती रहेंगी ।
सूत्र-जिला भाजपा कार्यलय।