दिखावे के लिए “”मावा कोंडानार एप्प”” शिकायतों का नहीं हो रहा निराकरण
कोंडागांव पत्रिका लुक।
कोंडागांव जिले वासियों की समस्याओं, सुझावों एवं उनकी मांगों के त्वरित निराकरण एवं उनके निराकरण में पारदर्शिता लाने हेतु ‘मावा कोंडानार‘ एप्प को जारी किया गया है। लेकिन एप्प के माध्यम से मिलने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करने में विभागीय अफसर उदासीनता बरत रहे जिसके चलते परिणाम स्वरूप आवेदको का ऐप से भरोसा उठने लगा है। जबकि जिला प्रशासन ने जिले के जागरूक नागरिकों द्वारा एप्प के माध्यम से अपनी मांगों, सुझावों एवं शिकायतों को प्रशासन के समक्ष रखने की मांग लगातार की जा रही।
आपको बतादें कि मावा कोंडानार एप्प में दिनांक 17 फरवरी को जिले में संचालित अवैध हॉट मिक्स प्लांटो को लेकर आवेदन जमा करने की बाद लगभग 5 महीना बीत चुका लेकिन आवेदन पर किसी तरह की जांच व कार्यवाही नहीं हो रही, जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शिकायत की कॉपी महज एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय को ट्रांसफर किया जा रहा।
वही दिनांक 17 फरवरी एप्प में आवेदन क्रमांक एम के डी – सी -25, कलेक्टर – नगर पालिका -गृह निर्माण मंडल- खनिज विभाग -लोक निर्माण विभाग -शिकायत शाखा – एसडीएम -जिला खनिज विभाग – एसडीएम कार्यालय को फारवर्ड करना दिखाई दे रहा। दिनांक 15 मार्च को आवेदन क्रमांक एम के डी -सी- 25 को लगभग 4 महीने बीतने बात दिनांक 28 जुलाई को निराकरण कर समाचार पत्र की कतरन ना होना उल्लेखित है। बरहाल देखना होगा कि मावा कोंडानार एप्प में शिकायतकर्ताओं द्वारा किए गये शिकायत पर जिला प्रशासन कब तक कार्रवाई करती हैं यह तो आने वाला समय हो बताएंगा।