छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता के साथ करें पूर्ण- कलेक्टर

कोंडागांव पत्रिका लुक।


कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस मिशन के अंतर्गत कार्यों को न सिर्फ पूर्ण करना है अपितु इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए हर घर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करनी है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को मिशन अंतर्गत कार्य पूर्ण हो चुके ग्रामों के लिए हर घर में पेयजल उपलब्धता हेतु कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने को कहा। प्रमाण पत्र जारी होने वाले ग्रामों की कलेक्टर की निगरानी में उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जायेगी। यदि किसी भी घर में पेयजल की उपलब्धता में समस्या होगी तो संबंधित अधिकारी एवं नोडल एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य अंतिम परिवार तक शुद्ध पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। इसके लिए सभी को समन्वयित प्रयास करना आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की गति संतुष्टिप्रद है परन्तु अधिक से अधिक ग्रामों में मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप से तेजी से पूरा कराकर पेयजल उपलब्धता घर-घर तक सुनिश्चित कराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता अजय टोप्पे को कलेक्टर द्वारा कार्य के प्रति अरूचि हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रचार-प्रसार के साथ लोगों में जागरूकता लाने हेतु निर्धारित की गई 09 एजेंसियों के प्रदर्शनों का आंकलन कर कार्य न करने वाली एजेंसियों को हटाकर जागरूकता अभियान को तीव्र करने के निर्देश दिये।
ज्ञात हो कि 19 गांवों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शत् प्रतिशत घरों में पेयजल सुनिश्चित किया गया है। इन गांवों में शत् प्रतिशत् कव्हरेज सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों को गांवों का दौरा कर प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है। यदि किसी गांवों में आपूर्ति के दौरान कोई समस्या आ रही है तो एक सप्ताह के अंदर उन्हें निराकृत करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता डीसी नारनोरे, सहायक अभियंता विरेन्द्र पाण्डेय, आईएसए के कर्मी एवं कार्य निष्पादन एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

सूत्र-जिला जनसंपर्क से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *