कैसे गढ़ेंगे बच्चों का भविष्य जब स्कूलों में पढेंगे वाले शिक्षक की कमी हो
हाई स्कूल में 15 पद 3 शिक्षक, मिडिल में 45 बच्चें एक शिक्षक
कोंडागांव पत्रिका लुक।
शिक्षक की मांग को लेकर सरपंच, पंच व अभिभावक कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौप ज्ञापन। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुले पर शिक्षक नहीं । ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों के भविष्य को लेकर माता पिता को अभी से चिंता सताने लगी हैं । सरपंच आसमान कोर्राम ने बताया कि मिडिल स्कूल में 45 बच्चे हैं और मात्र दो थे अब एक ही शिक्षक वर्तमान में हैं। वही हाई स्कूल में 15 शिक्षकों के पद है पर मात्र 3 शिक्षक हैं फिर कैसे बच्चों की पढ़ाई पूरी होगा । इस लिए शिक्षक की कमी को दूर करने को लेकर ग्राम सभी लोग कलेक्टर कार्यालय कलेक्टर व शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि में एक हप्ते में निरक्षण के उपरांत शिक्षक की कमी को दूर कर दिया जाएगा।