गुम मोबाइल ढूंढो अभियान के तहत कोंडागांव पुलिस ने 20 लाख के मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपा पुलिस ने
कोंडागांव पत्रिका लुक।
कोंडागांव पुलिस ने पीड़ितों को लौटाए 20 लाख के गुम मोबाईल। 2 महीने मे अभियान चलाकर साईबर सेल कोंडागांव ने ढूंढे 97 मोबाईल। गुम मोबाईल मिलते ही मोबाईल मालिको के खिले चेहरे। पुलिस अधिक्षक द्वारा प्रार्थियो को बुलाकर वितरण किए गए मोबाइल। जिले के सभी थानों के गुम मोबाइल की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल ने तत्काल अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या मे मोबाईल ढूंढ कर पीड़ितों को लौटाने आदेश दिए। जिस पर साईबर सेल कोंडागांव द्वारा 2 माह के भीतर 97 मोबाइल ढूंढे गए। आपको बतादे कि मोबाइल ढूंढो अभियान चलाकर कोंडागांव जिले के साथ ही साथ सरहदी जिले जगदलपुर, कांकेर, धमतरी के अलावा रायपुर एवं कोरबा से भी साईबर सेल द्वारा मोबाइल ढूंढ कर लाया गया। कोंडागांव पुलिस द्वारा ढूंढे गए 97 मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने अपनो हाथों से मोबाइल मालिको को मोबाइल लौटाया। मोबाइल मालिको ने अपना मोबाइल प्राप्त करते हुए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया एवं कोंडागांव पुलिस के कार्य की सराहना भी की। इन दौरान पुलिस अधिकारी एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
सूत्र-पुलिस विभाग कोंडागांव से जारी प्रेसनोट के अनुअसर