Uncategorized
खराब बारदाना से किसानों को धान पलटी में हो रही परेशानी
बस्तर/भानपुरी। विकासखंड बस्तर के अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र मधौता, घोटिया, मुंडागांव ,धान खरीदी केंद्र में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसानों को धान उपार्जन केंद्र में परेशानी उठाना पड़ रहा है । वही जिला प्रशासन के द्वारा धान केंद्रों में राइस मिलर्स , पीडीएस दुकान से बरदाना उपलब्ध कराया जा रहा हैं। पर खराब बरदाना के कारण किसानों को धान पलटी करने में दिक्कत आ रही हैं। वही किसान का कहना है कि सरकार अच्छा बारदाना उपलब्ध कराए ताकि हम लोगों को धान पलटी में डबल मेहनत न करनी पड़े। तथा मुंडागांव और घोटिया उपार्जन केंद्र में किसानों के लिए पीने का पानी की सुविधा उपलब्ध भी नहीं है। उपार्जन केंद्र में धान की आवक बड़ी मात्रा में आ रहा है, धान उठाव नहीं होने के चलते लेम्स प्रबंधक भी चिंतित हैं।