छत्तीसगढ़

शैक्षिक समन्वयकों द्वारा वृक्षारोपण कर किया रक्तदान

कोंडागांव पत्रिका लुक।

विकास खंड कोंडागांव के शैक्षिक समन्वयकों द्वारा वृक्षारोपण कर रक्तदान किया गया। विदित हो कि वन महोत्सव के अवसर पर शैक्षिक संकुल समन्वयकों द्वारा स्थानीय नारंगी नदी किनारे स्थित मुक्तिधाम में जाकर कई प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया । वृक्षारोपण के अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के भी पदाधिकारी उपस्थित थे वृक्षारोपण हेतु कल से ही तैयारी में जुटे थे, आज सुबह से ही समन्वयक गण मुक्तिधाम पहुंचकर पहले साफ सफाई किया फिर गड्ढा खोदकर वृक्षारोपण किया सभी शिक्षक कार्य करते हुए उत्साहित नजर आ रहे थे वन विभाग कोंडागांव द्वारा निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराया गया। इसके पश्चात जिला अस्पताल कोण्डागांव में जाकर मनारु राम कश्यप सहायक शिक्षक एवं नितेंद्र कुमार सेठिया सहायक शिक्षक द्वारा रक्तदान किया गया। वृक्षारोपण के अवसर पर मुख्य रूप से नीलकंठ शार्दूल, शीतल कोर्राम, निर्मल शार्दूल, राजू दीवान, महावीर सलाम, देवेंद्र यदु, राम लाल मरकाम, सहदेव देवांगन, खिलेंद्र नाग, रुपेंद्र कोमा, लखीराम बघेल, रुद्रेश्वर मिश्रा, गेमचंद राणा, दुर्योधन पात्र, तुलसी कोर्राम, सुकमन नेताम, दुर्गा दीवान, हेमेश्वर पटेल, देवेंद्र नायक, मायाराम उसरे, सुकालूराम मंडावी, सुरेश कुमार देवांगन, जितेंद्र वर्मा, शिवचरण मंडावी सहित बहुत से शिक्षक उपस्थित थे।

सूत्र-नीलकंठ शार्दूल शिक्षक कोंडागांव

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *