पूर्व सेना सेवा परिषद ने मनाया विजय दिवस
शहीदों की चिंताओं में लगेंगे हर साल मेले, वतन पर मरने वालो का यही निशां होगा
कोंडागांव पत्रिका लुक।
शहीदों की चिंताओं में लगेंगे हर साल मेले,वतन पर मरने वालों का यही निशां होगा इन्ही पन्तियों के साथ विजय दिवस का कार्यक्रम की सुरुवात पूर्व सेना परिषद कोंडागांव द्वारा किया गया । पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कोंडागांव द्वारा विकास नगर स्थित समुदायक भवन में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। भारत माता के छायाचित्र पर दिप प्रज्जलित व माल्यार्पण कर शुभारंभ करते हुए राष्ट्र गीत गाया गया साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी, दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कोंडागांव की पूरी टीम व जनप्रतिधि सहित आम नागरिक उपस्थित थे। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी कारगिल पर जीत पर विजय दिवस मनाया गया साथ भी कारगिल युद्ध के दौरान शाहिद हुए जवानों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। कलेक्टर SP के द्वारा पुलिस व आईटीबीपी के 10 शहीद परिवार को साल,श्रीफल देकर समानित किया गया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयोजक सुब्रत साह ने बताया कि पिछले 2 साल से 10 से 12 हजार बच्चों को निःशुल सैन्य प्रशिक्षण दे रहा है साथ ही जिला प्रशासन से सहयोग मिले तो नेशनल डिफेंस एकेडमी खोली जाए जिसमे मुफ्त में सभी युवाओं को प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा।
यह हैं पूर्व सेना परिसद की टीम
पूर्व सेना सेवा परिषद कोंडागांव संरक्षक सुब्रत साहा, अध्यक्ष सूरज कुमार यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक अमृत लाल देवांगन ,पूर्व सैनिक एल एन सोनकर, पूर्व सैनिक चेतन वर्मा, पूर्व सैनिक पीला राम, पूर्व सैनिक बलदेव नेताम ,पूर्व सैनिक कमलेश्वर ध्रुव ,पूर्व सैनिक बाबू लाल देवांगन ,पूर्व सैनिक तिलक नाग, पूर्व सैनिक उपेंद्र सेन के सभी टीम की मौजूद रहे।