छत्तीसगढ़

शासन प्रशासन को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने  मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन शिक्षकों ने

अनिश्चितकालीन  हड़ताल का दूसरा दिन

कोंडागांव पत्रिका लुक।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के सफल नेतृत्व में केंद्र के समान 34 प्रतिशत महगाई भत्ता व सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देय तिथि से दिए जाने के लिए  अनिश्चितकालीन आंदोलन  के दूसरे दिन जिले सभी विकास खंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । जिला कोंडागांव के विकास नगर स्टेडियम में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने शासन के प्रति अपने आक्रोश को प्रदर्शित किया । प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर हैं, जब कर्मचारियों को अपने हक  महगाई भत्ते के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है । प्रदेश के साथ-साथ  जिले भर  में इस आंदोलन का जबरदस्त प्रभाव पड़ा है। स्कुल व कार्यालय पूरी तरह बंद है।
सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप्प हैं

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता  मंच में आकर देवे । उन्होंने कहा संघटन की ताकत बहुत होती हैं । हमें अपनी एकजुटता का  प्रदर्शन निरन्तर  देना है, जिससे शासन पर दबाव बनाया जा सके।सरकार बार बार कह रही है कि कोरोना काल की बेहद विषम परिस्थितियों में भी  वित्तीय  हालत ठीक न होने पर भी हमने कर्मचारियों का एक दिन का भी वेतन नही काटा । पर यही सरकार  कोरोना काल से अब तक दो दो बार  माननीय विधायक एवं मंत्रियों का वेतन बढ़ा चुकी हैं । वेतन बढ़ाने से हमें कोई परेशानी नही है, पर सरकार कम से कम कर्मचारियों के हक का महगाई भत्ता जरूर देवे।

जिला सचिव संजय राठौर ने संघटन के महत्त्व पर प्रकाश डाला और कहा कि भविष्य में भी हमे अपनी समस्याओं को लेकर सजग रहने की जरूरत है  । यहा संघटन की  एक जुटता की महती भूमिका होगी। कर्मठ शिक्षक नेता यादवेंद्र सिंह यादव ने संविलियन के बाद शिक्षको को आगे हो रही  परेशानी को लेकर अपनी बात रखी । उन्होंने शिक्षा कर्मी आंदोलन से लेकर वर्तमान की परिस्थितियों की तुलना कर सबको सजग किया।  अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन कई बार अपनी मांगों से शासन को अवगत कराने के बावजूद शासन द्वारा कोई

सकारात्मक निर्णय न लेने के कारण  शासन प्रशासन को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने  के लिए पुनः माननीय मुख्यमंत्री जी छ ग शासन, मुख्य सचिव छ ग शासन, सचिव छ ग शासन वित्त विभाग  सचिव छ ग शासन सामान्य प्रशासन विभाग के नाम से  अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मन्ना राम नेताम जिला सचिव संजय राठौर, प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रकांत सिंह ठाकुर, प्रदेश महामंत्री नीलम श्रीवास्तव, इरशाद अंसारी,  अशोक साहू ,जगमोहन वर्मा, गुरदीप छाबड़ा, अनिल कोर्राम, मालती ध्रुव,  कामिनी मिश्रा , रामेश्वर राव, राजेश ठाकुर, लीना तिवारी, अर्पिता श्रीवास्तव, शिशिर दुबे,  मधु ध्रुव, नरेंद्र लोन्हारे,  चन्द्रेश दुबे, उमेश मण्डावी, सुशील देवांगन, अनिल कोर्राम, मनोज फिलिप, तौसीफ आलम, राजकिरण देवांगन, शिव लाल मण्डावी, कामेश्वर सेठिया, नेमेश मण्डावी, अजित जोसेफ, साधु  मरकाम, मनोज तिवारी, राजेन्द्र पांडे, लिखेश्वर पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *