नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी दो ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले, फेके पर्चे
नक्सली वारदात
कोंडागांव पत्रिका लुक।
नक्सल घटनाओं में आई कमी के कारण हाल में देश की अति नक्सल प्रभावित जिलों की सूची से कोंडागांव जिले का नाम हट गया हैं लेकिन कोंडागांव -नारायणपुर सिमा क्षेत्र पर बीते कुछ महीनों के दौरान नक्सली कहीं आगजनी तो कहीं हत्या की घटना को अंजाम दे रह रह कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
बुधवार की रात नक्सलियों ने कडेनार के पास सडक निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों पर आग लगा दी। मिली जानकारी के मुताबिक कड़ेनार मुंडा टिकरापारा के पास सड़क निर्माण कार्य मे लगी वाहाने खड़ी थी। बुधवार की रात लगभग 12 बजे 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे। और निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों को कार्य बंद करने की हिदायत देते पास खड़ी दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी । वहीं क्षेत्र से गुजरने वाली सड़कों पर पर जगह-जगह शहीद स्मृति सप्ताह मनाने का जिक्र करते भाकपा माओवादी पूर्वी बस्तर डिवीजनल कमेटी द्वारा जारी बैनर पोस्टर लगाया गया है साथ ही फटाक बम भी सड़क पर जगह जगह देखा गया है । ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य मे लगे व्यक्तियों से मारपीट किया और काम छोड़कर जाने के लिए धमकाया तथा 4 नग मोबाइल व 8000/- रुपए लूट लिए है। पुलिस द्वारा आधिकारिक तौर पर अभी अत इसकी पुष्टि नही की गई हैं।
सूत्र-ग्रामीण