स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के 4 छात्रों की पानी में डूबने से मौत
दुःखद घटना
कोंडागांव पत्रिका लुक।
दुःखद घटना सामने आया है आज चार स्कूली बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार
स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोंडागांव में अध्ययनरत नौ बच्चे शुक्रवार को ग्राम बफना से होकर बहने वाली ढाडया नाला में घूमने गए थे। जिसमें 4 बच्चों की डूबने से मौत हुई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल व जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल घटनास्थल पर पहुचे।गोताखोर के दल ने सभी बच्चों के शवो को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा । सहपाटी छात्रों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामकोट पारा में अध्ययनरत बच्चे स्कूल छुट्टी होने के बाद 9 लोग घूमने के लिए बफना डाढया नाला मे गए थे, सभी बच्चे नहाने के लिए पानी मे उतरे और नहा रहे थे, उसी बीच कुछ बच्चे अधिक गहराई वाले जगह पर पहुंच गए ।जिन्हें बचाते बचाते सभी 4 लोग डूब गए।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय में पढ़ने वाले
रोशन सोनी पिता जयंत सोनी उम्र 17 वर्ष निवासी गांधीवार्ड ,शेख अजहान खान पिता स्व यासीन खान उम्र 17 वर्ष मरारपारा ,आशीष गुप्ता पिता विजय गुप्ता उम्र 17 वर्ष निवासी अडकाछेपड़ा ,भौंदिप तिवारी पिता नवदीप तिवारी 17 कोंडागांव, सदाब खान पिता ईलू खान निवासी मरारपारा कोंडागांव चंद्रकांत साक्षी 17 निवासी धमतरी, मोहित कश्यप भेलवापदर कोंडागांव ,लाकेंद्र मरकाम अरंडी केशकाल ,तुषार नेताम गारका केशकाल सभी बच्चे अपना नाला में दोपहर को घूमने गए थे। सभी बच्चे उतरकर नहाने लगे, गहराई का अंदाजा ना होने से गहरे पानी में डूब गए ।
इन छात्रों की हुई मौत
चंद्रकांत साक्षी निवासी धमतरी, मोहित कश्यप ,लाकेंद्र मरकाम ,तुषार नेताम डूबने से मौत हुई। जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोर के दल व अन्य ग्रामीणों बड़ी मशक्कत के बाद चारों बच्चों की शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
दिव्यांग पटेल ,पुलिस अधीक्षक कोंडागांव।
-कुल 9 बच्चे नहाने के लिए नाला में आए थे, जिसमें से 4 बच्चे पानी में डूब गए , बच्चों की शव बरामद हुई ।सभी बच्चों की उम्र 16 से 17 उम्र है।
अशोक पटेल जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव।
बच्चों से पूछने पर बताया कि सभी बच्चे अपनी वाहन से घूमने आए हुए थे । नाला में नहाने उतरे थे जिसमे 4 बच्चों की पानी मे डूबने से मौत हो गई है सभी शव को निकाल लिया गया हैं।