छत्तीसगढ़

अनिश्चितकालीन हड़ताल में शिक्षकों के जाने से पालकों में पनपने लगी नाराजगी।

कोंडागांव पत्रिका लुक।

अधिकारी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के कारण शासकीय कार्यालयों में कार्य ठप है। हड़ताल के कारण विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई विगत 10 दिनों से प्रभावित हो रही, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने से नाराज पालक शिक्षकों के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा है।गुरुवार को जामपदर पारा में संचालित विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित कराने एकजुट हुए । इस दौरान अभिभावकों ने शिक्षकों का विरोध जताते कहा यदि शिक्षक स्कूल में पढ़ाने नहीं आएंगे तो उन्हें हड़ताल खत्म होने के बाद भी स्कूल में आने नहीं दिया जाएगा। विद्यार्थियों के पालक एकजुट हो शिक्षकों को विद्यालय में प्रवेश करने नहीं देंगे।

सामपुर के नाराज पालकों ने की बैठक।
-जिले के ग्राम सामपुर के ग्रामीणों में भी शिक्षकों के खिलाफ नाराजगी जताते बैठक आयोजित कर सरकार से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित कराने की मांग की । इस दौरान अभिभावकों ने कहा 2 साल से कोरोना के कारण विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हुई आज जब स्कूल संचालित हो रहे तो शिक्षक हड़ताल पर चले गए ,बच्चों की चिंता ना शिक्षकों की है ना ही सरकार को इससे आम जनता परेशान हो रही क्योंकि अधिकारियों व शिक्षकों के बच्चे तो निजी स्कूलों में पढ़ रहे लेकिन मध्यम वर्ग व गरीब तबकों के लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को भेज रहे हैं जहां के शिक्षक आए दिन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल धरना प्रदर्शन कर रहे इसके चलते पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है।गरीब बच्चों का माता-पिता सरकारी स्कूल पर ही निर्भर रह कर अपने बच्चों को विद्या अध्ययन करवाते हैं साल भर का खर्चा बच्चों का ड्रेस स्कूली किताब कॉपी स्कूल का फीस बड़ी मुश्किल से व्यवस्था हो पाता है उसके बाद यह शिक्षकों के हड़ताल बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बंद है। इस दौरान सरपंच लोकेश्वरी नेताम ,उपसरपंच सुगन लाल पांडे ,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह चौहान, दलपत देव सिंह ठाकुर ,मोहन दीवान उगर चंद पटेल ,कृष्णकांत जैन ,निरंजन सिंह वैष्णो व अन्य शामिल रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *