राज्यपाल के हाथों जिले के दो शिक्षक, शिक्षक दिवस के दिन राज्य स्तरीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित
कोंडागांव पत्रिका लुक।
राज्य शिक्षक सम्मान समारोह 2022 में राज्य के 56 शिक्षक रायपुर में सम्मानित हो रहे। कोंडागांव जिले के दो शिक्षकों श्रीमती मधु तिवारी ,राजेश पांडे का नाम भी शामिल है जो जिले के लिए गौरव की बात है। आपको बतादें की सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज भवन रायपुर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम 2022 में राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे।
राजेश पांडे का परिचय
राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित होने वाले दूसरे शिक्षक वर्तमान में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव में पदस्थ व्याख्याता राजेश पांडे वर्ष 1990 से शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे।एनसीसी अधिकारी के रूप मे उत्कृष्ट कार्य, विभिन्न ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनर स्वच्छता टीकाकरण साक्षरता अभियान में सहयोग , कमजोर छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करना आदि उपलब्धियों के कारण पुरस्कार प्रदान किया गया। जिनकी प्रारंभिक शिक्षा बालाघाट मध्य प्रदेश से हुई थी।
श्रीमती मधु तिवारी का परिचय
सम्मानित होने वाली श्रीमती मधु तिवारी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला धाकडपारा पलारी में पदस्थ है। शिक्षक के पद पर वर्ष 2005 से नियुक्ति के बाद बालिका शिक्षा, जेंडर समानता, नवाचारी शिक्षा, स्वच्छता , साक्षरता, कोरोना काल में शिक्षा, खेल ,साहित्य एवं कला का बच्चों में उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही , इससे पूर्व वे मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान ,सावित्री बाई फुले आदर्श शिक्षक सम्मान आदि से सम्मानित हो चुकी है।
कोंडागांव पत्रिका लुक, घनश्याम शर्मा