देव समिति प्रमुखों की बैठक संपन्न
– देव समिति प्रमुखों की बैठक संपन्न,
-माता लिंगेश्वरी गुफा प्रांगण में चलाया स्वच्छता अभियान
शुक्रवार को दंतेश्वरी माता मंदिर परिसर कांटागांव में मांझी -चालकी , गांयता -पुजारी , सिरहा – गुनिया सहित देव समिति प्रमुखों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मानदेय की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर दिनांक 23 सितंबर को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से मिलकर चर्चा करने पर पर सहमति बनी। बैठक में दंतेश्वरी माता पुजारी रतिराम पोयाम सहित जिले भर के माझी चालकी पुजारी व अन्य देवी समिति प्रमुख शामिल रहे।
लिंगेश्वरी गुफा प्रांगण में चलाया स्वच्छता अभियान –
आलोर झाटीबन स्थित माता लिंगेश्वरी देवी के साल में एक बार खुलने वाले मंदिर में द्वार खुलने से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा मेले में शामिल होकर माता लिंगेश्वरी के मंदिर पहुंचने के उपरांत मंदिर एवं मेले के प्रांगण में चारो ओर फैले कूड़े-कचरे को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में एसडीएम सीमा ठाकुर एवं जनपद सीईओ निकिता मरकाम द्वारा प्रशासन की ओर से पहल करते हुए मंदिर समिति के सदस्यों, महिला समूहों, ग्राम जनप्रतिनिधियों, पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें एसडीएम एवं जनपद सीईओ के साथ तहसीलदार उइस्यानी के मानकर ने भी झाडू उठाकर सफाई में सहयोग दिया।