छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ बड़ेकनेरा स्कूल

कोंडागांव । पत्रिका लुक

बड़ेकनेरा स्कूल से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया साथ ही सभी स्कूली बच्चों को कृमि एवं उससे होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा एल्बेंडाजोल कृमि नाशक दवाई के बारे में विस्तार से बताया गया। जिले में 01 से 19 वर्ष के कुल 231467 बालक-बालिकाओं को कृमिनाशक दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस हेतु 254614 एल्बेंडाजोल दवाईयों का वितरण विकासखण्ड स्तर पर भी किया गया था। जिले में कृमि मुक्ति दिवस का  बड़ेकनेरा उच्चतर माध्यमिक शाला से शुभारंभ करते हुए  स्कूली बच्चों को जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीआर कुँवर ने कहां कि कृमि बच्चों के पेट में होने वाली एक सामान्य बीमारी है। इससे शरीर में पोषक तत्वों का नाश हो जाता है और जिसके कारण बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास बाधित हो जाता है एवं इसके कारण एनीमिया, कुपोषण जैसी बीमारियां बच्चों को हो जाती है।

सूत्र-जिला जनसंपर्क से प्रेस विज्ञप्ति।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *