कोंडागांव । पत्रिका लुक
प्रार्थीया को अकेले पाकर अनाचार करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 8 सितम्बर 2022 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि प्रार्थीया दो सप्ताह पूर्व रोजना की तरह अपने गाय-बैल को चराने के लिये जंगल ले जाती थी, उस दिन गांव का बंशीलाल मरकाम भी अपने गाय बैल को चराने ले जा रहा था, गांव के चिचाड़ी जंगल तोड़गा के पास गाय बैल को रोककर पीछे से अचानक आकर जबरदस्ती प्रार्थीया के साथ अनाचार किया । घटना के संबन्ध में परिवार व अन्य को बताने पर जान से मार धमकी दी। भयभीत पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी परिजनों के साथ थाना विश्रामपुरी में पहुंच शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी न्यायालय कोंडागांव में पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में निरीक्षक रविशंकर ध्रुव, उप निरीक्षक प्रेमशंकर ठाकुर, सउनि.रूपेश कुमार सोम, प्र.आर.166 जोहर नेताम, आर.747 धनसिंह नेताम की अहम् भूमिका रही।
सूत्र-जिला पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।