आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग घंटो जाम।
कोंडागांव । पत्रिका लुक
आदिवासियों के आरक्षण में कटौती से आक्रोशित भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सहित भारतीय जनता पार्टी के संभाग स्तरीय पदाधिकारी शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर कोंडागांव नारायणपुर चौक के पास चक्का जाम किया ।
विकास मरकाम प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने काहा अपने आप को आदिवासियों की हितैषी बताने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है । तब से आदिवासियों के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा ,उसी षड्यंत्र के तहत पिछले कुछ दिनों में लगभग 4 न्यायालय से एसे मामले आए है,जिसमें आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को छिना गया है, संवैधानिक अधिकारों को खत्म किया गया है। विगत 19 सितंबर को माननीय उच्च न्यायालय में ईस सरकार के गलत रवैए सरकार की लापरवाही के कारण आरक्षण पर कटौती का निर्णय आया, उसी प्रकार विगत दिनों स्थानीय भर्ती पर रोक का आदेश ईस सरकार ने जारी किया ,इसके अलावा पदोन्नति में आरक्षण सरकार ने रोक कर रखी है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने कहा है पदोन्नति में आरक्षण दिया जा सकता आप नया नियम बनाकर दे। लेकिन सरकार बीते 4 सालों में नया नियम नहीं बना पाई,22 जनजातियों को 2017 में जब प्रदेश में हमारी सरकार थी अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया था । वह मामला भी हाईकोर्ट में अपात्र घोषित है उस पर ही सरकार हाईकोर्ट में अपना स्पष्ट रुख नहीं रख पाई।आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा इसीलिए सरकार सड़क पर उतरने को मजबूर हुई, छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है जहां आदिवासियों के संविधानिक अधिकारों में कटौती की जा रही, आदिवासियों की आरक्षण को समाप्त किया, आज छत्तीसगढ़ के 3 संभागों में राष्ट्रीय राजमार्ग घेरकर आंदोलन की शुरुआत किए हैं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार के दौरान आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था। पर कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने बिते चार साल में आरक्षण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसका परिणाम आज सबके सामने है ।यदि आरक्षण की मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय मे सड़क से लेकर 12 विधायको के निवासो का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान पूर्व सांसद बस्तर दिनेश कश्यप, सुश्री लता उसेंडी,सुभाऊ कश्यप ,लच्छू कश्यप ,ब्रम्हानंद नेताम ,राजाराम तोड़ेम ,सतीश लाटिया,नंदलाल मुड़ामी,रूपसिंह मंडावी, समुंदसाय कच्छ,मनोज जैन,संजीव पोयाम सहित बड़ी संख्या में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।