कोण्डागांव नगर में स्ट्रीट लाइटों के सुधार हेतु विद्युत विभाग ने की कार्यवाही
कोण्डागांव पत्रिका लुक
विगत दिनों कोण्डागांव जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइटों के बंद होने के संबंध में शिकायतों के प्राप्त होने पर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा संज्ञान लेते हुए सभी स्ट्रीट लाइटों को पूर्ण रूप से संचालित करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया था। जिस पर शनिवार को कार्यवाही करते हुए विद्युत विभाग द्वारा सभी लाइनों की जांच की गई। जिसके संबंध में सहायक अभियंता रोहित कुमार मंडावी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सभी स्ट्रीट लाइटों के रख रखाव की जिम्मेदारी पीआरए एजेंसी की होती है। जिसका कांट्रैक्ट खत्म होने के कारण उनके द्वारा मेंटेनेंस का कार्य बाधित हो गया था। देखभाल के अभाव में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों ने काम करना बंद कर दिया था। जिस पर जिला प्रशासन की ओर से निर्देश पर तात्कालिक रूप से व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग द्वारा समस्त लाइनों की जांच कराई जा रही है। जिसमें पाया गया कि विगत दिनों राम मंदिर तालाब के पास ट्रांसफार्मर के आसपास रेलिंग में विद्युत प्रवाह हो रहा था, दशहरा एवं नवरात्रि जैसे त्योहारों के कारण जन सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बीच की लाइनों को बंद कर दिया गया था ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके, जब तक कि उसकी मरम्मत ना हो जाए। जिसके मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त मर्दापाल चौक से लेकर बस स्टैंड एवं बाजार पारा से लेकर उमरकोट नाके तक की लाइनों की जांच की गई है। जिसमें कुछ लाइटों के खराब होने पर उन्हें बदला जा रहा है, दो स्थानों पर केबल खराब थे जिन्हें बदल दिया गया एवं एक मेन स्विच भी खराब था जिसको ठीक कर दिया गया है। सभी लाइनों को दुरुस्त कर एनएचएआई को सूचना दे दी जाएगी। पीआरए एजेंसी के बकाया बिल के भुगतान हेतु भी अलग से कार्यवाही की जा रही है। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है जल्द ही सभी स्ट्रीट लाइटों को सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया जाएगा। स्ट्रीट लाइट चालू एवं बंद करने एनएचएआई को व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।