धर्मांतरण परिवार का शव दफनाने के मामले को लेकर सर्व समाज के द्वारा चक्का जाम
कोंडागांव । पत्रिका लुक
कोंडागांव जिले में लगातार धर्मांतरण के मामले को लेकर सर्व समाज व धर्मांतरण परिवार के बीच विवाद व परपित की स्थिति निर्मित होती जा है । ऐसे ही एक मामले को लेकर धर्मांतरण परिवार के शव दफन मामले को लेकर निर्धारित समय तक शासन की ओर से उचित समाधान नही होने पर नाराज ग्रामीणों ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ग्राम बेड़मा में चक्का जाम किया है। तकरीबन 4 घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई, पुलिस के अधिकारी व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच समझाइश देने प्रयासरत है। समाचार लिखे जाने तक सड़क पर ग्रामीणों का चक्का जाम सह प्रदर्शन अनवरत जारी है। आपको बतादें की केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोरा के आंचलापारा में विगत दिनों मतांतरित परिवार परिवार का सदस्य मोहन उसेंडी की मौत के बाद ग्रामीणों की बिना अनुमति के गांव में मृतक के शव को दफनाया गया था । गांव में शव दफन को देवी आस्था के खिलाफ बताते गांव में निवासरत दो पक्षों के बीच विवाद पैदा हुआ, नाराज ग्रामीणों ने धनोरा थाना के सामने धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन निर्धारित समय बीतने के बाद भी उचित कार्यवाही के अभाव में कोंडागांव दौरे पर पहुंची राज्यपाल को भी 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप अवगत कराया था , ग्रामीणों की समस्या का समाधान ना होने से नाराज ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक पर ग्राम बेड़मा के पास दिन के तकरीबन 12:30 बजे से धरने पर बैठे हैं । धरने पर ग्रामीणों के साथ विधायक भोजराज नाग, विधायक सेवक राम नेताम भी शामिल है।