सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की विशाल रैली 18 अक्टूबर को कांकेर के नरहरदेव ग्राउंड में होगी आयोजित
कोंडागांव जिले से हजारों की संख्या मे होंगे शामिल- रितेश पटेल
कोंडागांव। पत्रिका लुक
सर्व पिछड़ावर्ग समाज जिला कोंडागांव जिलाध्यक्ष रितेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कांकेर के तत्वधान में जंगी विशाल रैली आम सभा धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम 18 अक्टूबर दिन मंगलवार को कांकेर जिला मुख्यालय के नरहरदेव ग्राउंड में आयोजित की गयी है इस संबंध में दिनांक 7 अक्टूबर को सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कांकेर के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन प्रेषित किया गया एवं विधिवत जानकारी दी गयी।विशाल रैली में कांकेर कोंडागांव नारायणपुर बालोद मानपुर जिले के सामाजिक लोग शामिल होंगे सभी जिलों मे जमीन स्तर पर प्रत्येक गांव में लगातार बैठक आयोजित किया जा रहा है 18 अक्टूबर को कोंडागांव जिले से कई हजारों की संख्या मे पिछड़ा वर्ग समाज अंतर्गत आने वाली जातियों के समाज प्रमुख शामिल होंगे सभी समाज प्रमुखों से सम्पर्क बना रहे हैं सभी की सहमति बनी हुई है यह रैली यह प्रदर्शन पिछड़ावर्ग समाज के अधिकार को जानने व समझने के लिए है छत्तीसगढ़ मे हमारी आबादी आज 52 से 54 प्रतिशत है फिर भी हमारा कोई नहीं सुनने वाला आखिर ऐसा कब तक? कब तक हम पिछड़े रहेंगे राजनीतीक पार्टियां आती रहती हैं जाती रहती हैं चुनावी भाषणों और वादों मे पिछड़ावर्ग के लिए बड़ी बड़ी बातें होती हैं पर वास्तविकता अगर देखनी है तो पिछड़ावर्ग के जीवन स्तर को देखकर समझ आ सकता है की वास्तव मे पिछड़ावर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के समक्ष पिछड़ावर्ग के लिए पृथक मंत्रालय की मांग सर्व पिछड़ावर्ग समाज द्वारा की गयी थी जिस पर सहमति जताते हुए घोषणा की है जो की हम सभी पिछड़ावर्ग समाज के लिए एक बहुत ही अच्छा संदेश है हमें पूर्ण विश्वास है हमारी सभी मांगों और समस्याओं पर भूपेश बघेल की सरकार जरूर विचार करेगी।जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी हम अपनी मांगों पर अडिग हैं हमारी मांगे ज़ब तक पुरी नहीं होती हमारा यह प्रदर्शन समयानुसार जारी रहेगा 18 अक्टूबर को कांकेर नरहरदेव मैदान मे भारी संख्या मे उपस्थिति की अपील के साथ आपके समाज का साथी रितेश पटेल।