वन विभाग कर्मचारी की उदासीनता के चलते जंगल में सागौन की अवैध की कटाई जोरों पर
- सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई जारी, जंगल हो रहे साफ
कोंडागांव पत्रिका लुक ।
दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत वन परीक्षेत्र कोंडागांव के दुधगांव वन विभाग कार्यालय के पीछे व कचोरा डोगरी के जंगल में सागौन सहित इमारती पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है। सालों से हो रही अवैध कटाई पर कोंडागांव वन विभाग का मौन रहना आश्चर्यजनक है। एक ओर कृषक वन भूमि पर कटाई कर अवैध कब्जा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर लकड़ी तस्कर इमारती लकड़ी विशेषकर सागौन की लकड़ी की अवैध कटाई कर उसे चोरी छुपे फर्नीचर बनाकर बेचने में निरंतर बेखौफ लगे हैं। यह भी सही हैं कि अवैध कटाई से लेकर फर्नीचर के निर्माण व बिक्री का पूरा कार्य खुलेआम चल रहा है। फिर भी वन विभाग के अधिकारियों का आंख मूंदकर बैठना यह साबित करता है कि जंगलों की अवैध कटाई वन विभाग की सरपरस्ती पर खुलेआम चल रही है। जंगलों के संरक्षण संवर्धन तथा वनों की सुरक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिवर्ष क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है किंतु पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने में वन विभाग पूरी तरह असफल रहा है या यूं कहें कि वन परीक्षेत्र कोंडागांव अवैध कटाई व वन तस्करों के संरक्षण को लेकर कार्य कर रहा है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।वहीं अधिक जानकारी के लिए अनूप चंद अवधिया वन परीक्षेत्र अधिकारी कोंडागांव का मोबाइल नंबर बंद रहने के कारण 3:16 से लगातार संपर्क करने के बाद भी संपर्क नहीं हो सका।