कलेक्टर ने किया धान केंद्रों का निरीक्षण कर लैम्प्स मैनेजरों को नोटिस जारी करने दिए निर्देश
कोण्डागांव । कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने प्रातः मुनगापदर एवं किबईबालेंगा के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इन केंद्रों में लगातार धान के उठाव ना होने से खरीदी बन्द होने की आशंका के चलते कलेक्टर ने यहां पर धान के रखने की क्षमता पर केंद्र प्रभारी एवं कर्मचारियों से चर्चा की। इन केंद्रों में धान के उठाव का कार्य जल्द प्रारम्भ करने के लिए उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी से चर्चा कर ऐसे केंद्रों में उठाव पहले करने के निर्देश दिए जहां पर निश्चित संग्रहण क्षमता जल्द पूर्ण होने वाले हैं। इस दौरान कलेक्टर ने धान चबूतरों में लगाये जाने वाले डनेज को मानकों के अनुसार ना बनाये जाने एवं पर्याप्त मात्रा में ना होने के कारण लैम्प्स मैनेजरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्हें मानको के अनुरूप बनाने को कहा है। इस दौरान सहायक पंजीयक केएल उईके, जिला सहकारी बैंक नोडल एफएम खान, डी एम ओ जयदेव सोनी उपस्थित रहे।