छत्तीसगढ़

पब्लिक रिपोर्टरो ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला आज से से करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन


कोंडागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ में कार्यरत पब्लिक एप के रिपोर्टर बीते कुछ दिनों से संगठित होकर हड़ताल के मूड में है, पब्लिक एप्प पर सभी जिलों से रिपोर्टर जुड़े हुए हैं जो स्थानीय स्तर पर समाचारों का संकलन कर एप्प में लगाकर लोगों को स्थानीय घटना ,दुर्घटना सामाजिक, धार्मिक ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के दौरे आदि खबरे चंद घंटों में लोगों को अवगत करा रहे, लेकिन बीते कुछ महिनो से पब्लिक न्यूज़ एप्प संचालकों द्वारा कंपनी हित को ध्यान में रखकर आर्थिक लाभ के उद्देश्य से लगातार रिपोर्टरों पर विज्ञापन लगाने का अनावश्यक दबाव थोपा जा रहा, जिससे रिपोर्टरों में नाराजगी छाने लगी और छत्तीसगढ़ के सभी रिपोर्टर एकजुट होने लगी हैं ,तथा आने वाले दिनों खबरें बंद कर हड़ताल के मूड में हैं। रिपोर्टरों ने बताया कि पब्लिक एप्प में जुड़ते समय सिर्फ खबरों के संबंध में बात हुई थी, लेकिन कम्पनी ने वर्ष 2021 से विज्ञापन का कार्य शुरू कर दिया और पत्रकारों पर यह बोझ थोप दिया, जिसे भी पत्रकार साथी बखूबी करते रहे और अब बड़े व्यवसायियों सहित शासकीय विज्ञापन भी कंपनी को दिला रहे हैं लेकिन हर महीने लाखों के विज्ञापन प्रत्येक जिले से प्राप्त करने के बाद भी पब्लिक एप्प के संचालकों द्वारा रिपोर्टरों पर दबाव बना रहे हैं ,और विज्ञापन न देने वाले पत्रकारों की खबरों का कमीशन भी रोका जा रहा है। जिससे सभी पत्रकार अपने आप को शोषित महसूस कर रहे हैं और लगातार किए जा रहे शोषण के विरुद्ध अब आवाज उठाने की ठानी है। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से पब्लिक एप्प के लिए कार्य कर रहे पत्रकारों ने अपना एक संघ बना लिया है और विज्ञापन कार्य के बोझ को उन पर से हटाने की मांग को लेकर आज 6 नवंबर से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल की रणनीति बना चुके हैं। साथ ही मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री को अवगत कराने सहित उपभोक्ता फोरम की शरण जाने की रणनीति बना रहे है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *