Uncategorized
शहर में सड़क पर सुरक्षा के लिए कैट आई, डेलीनेटर लगाने एवं स्ट्रीट लाइटें जल्द सुधारने दिए निर्देश
कोंडागांव। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने नगर को साफ सफाई के साथ कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइन बोर्डों एवं प्रतीक्षालय हेतु फर्नीचर की जानकारी संबंधित विभाग से मांगी है। बांधा तालाब में नाली निर्माण हेतु 30 दिसंबर में पूरा करने कहा साथ ही एसबीआई के सामने नाली में आ रही समस्या का जल्द निराकरण करने को कहा। इसके साथ सड़क सुरक्षा के लिए शहर के भीतर खराब स्ट्रीट लाइट के जल्द सुधार, सड़कों में दोनों ओर कैट आई, डेलीनेटर शीघ्र लगाने एवं नारायणपुर चौक पर लगे हैवी मास्ट लाइट को जल्द विद्युत विभाग की सहायता से चालू करवाने के निर्देश दिए है।