छत्तीसगढ़राजनीति

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के हांथों 126 लाख की राशि से बनी स्कूल बिल्डिंग का हुआ लोकार्पण

जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण कर मरीजों का जाना हाल चाल

कोंडागांव । पत्रिका लुक
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम अलसुबह कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंच औचक निरिक्षण किया मरीजों से मिल हाल चाल जाना विभिन्न उपकरणों जैसे सीटी स्कैन ऑक्सीजन प्लांट एक्स रे एवं अन्य मशीनों के तत्कालीन स्थिति के बारे मे जाना साथ ही कुपोषित बच्चों के वार्ड मे जाकर उनके सुधार के विषय मे जाना उनकी प्रगति के बारे मे जाना जो की सकारात्मक रही।अस्पताल मे जो भी समस्याएँ हैं उन्हें त्वरित निराकरण करने अधिकारीयों को निर्देशित किया एवं बड़ी समस्याओं को कलेक्टर के संज्ञान मे लाकर दुरस्त करने की बात कही साथ ही गांव देहात से आने वाले मरीजों एवं परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने अधिकारीयों से कहा।ठीक उसके बाद संबलपुर मे पहुंच 126 लाख की राशि से निर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया हायर सेकेण्डरी भवन के लोकार्पण से क्षेत्रवासियों मे काफ़ी उत्साह देखने को मिला वहीं समर्थन सेंटर फॉर डेवलोपमेन्ट सपोर्ट रायपुर द्वारा कोविड -19 टीका एक्सप्रेस वाहन का हरि झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया यह वाहन समर्थन संस्था द्वारा संचालित है जिला कोंडागांव में लगातार लोगो में कोविड -19 जागरूकता, व्यवहार परिवर्तन, एवं टीकाकरण का शत प्रतिशत कराने में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग किया जा रहा है,टीका एक्सप्रेस के द्वारा हितग्राही को टिका शिविर स्थान तक लाने -ले जाने कार्य होगा, लोगो में जागरूकता, एवं वैक्सीन पहुंचाने का सहजता पूर्ण सहयोग किया जायेगा।कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल जिला अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान , शिवलाल मंडावी , मनोज सेठिया , कैलास पोयाम , परनिया पटेल , बुधराम नेताम , भारत देवांगन , तरुण गोलछा स्कूर खान , नंदू दिवान ,योगेंद्र राठौर ,शम्भू मरकाम ,घसिया राम शोभापति बघेल जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता स्कूल स्टॉफ एवं बच्चे मौजद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *