कोण्डागांव पत्रिका लुक।
भाजपा ने सोमवार को रैली निकालने के बाद बिजली ऑफिस कोण्डागांव का घेराव किया। पूर्व मंत्री लता उसेंडी के नेतृत्व में सोमवार 21 नवम्बर को भाजपा कोण्डागांव के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा जमकर राज्य सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए रैली निकाले जाने के बाद बिजली विभाग कोण्डागांव का घेराव किया गया। आंदोलनकारियों से बिजली विभाग को सुरक्षा देने पुलिस जवानों ने बिजली ऑफिस के सामने बेरिकेट लगाकर आंदोलनकारियों को रोक दिया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री लता उसेंडी, जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा, जसकेतु उसेंड़ी, मनोज जैन, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजुद रहे। इस दौरान लता उसेंडी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हांथ में गंगा जल लेकर कसम खाया था कि बिजली बिल हाॅफ होगा और आम लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन आज सुरक्षा निधि के नाम से बिजली विभाग आम जनता को लूट रही है। ऐसे में आम जनता की बात करने वाली कांग्रेस सरकार चुप बैठी है। भाजपा आम जनता का दुख समझती है, इसलिए भाजपा द्वारा बिजली विभाग का घेराव किया गया है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। घेराव के बाद बिजली विभाग के ईई को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा निधि जमा करने की बाध्यता को समाप्त करते हुए जनता को राहत देने की बात कही गई है।