धान उठाव के अभाव में 1 दिसंबर से होगी धान खरीदी बंद -संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोण्डागांव । पत्रिका लुक
धान उपार्जन केंद्रों से समय पर धान का उठाव ना होने से चिंतित सहकारी समिति संघ ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ,जिसमें समितियों में खरीदे गए धान का उठाव ना होने से दिनांक 1 दिसंबर से धान खरीदी बंद करने की अपील की गई है। राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत होने के बाद दिनांक 1 नवंबर से जिले के 47 समितियों द्वारा कुल 61 उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य से धान की खरीदी हो रही है।सभी केन्द्रों में बफर लिमिट से अधिक धान का उपार्जन किया जा चुका है। 1 नवम्बर से आजतक 61 उपार्जन केंद्रों में लगभग 283260.80 क्विंटल धान खरीदी हो चुका है। लेकिन मात्र 24832.00 क्विंटल का उठाव हुआ है।
संतोष साहू जिला अध्यक्ष सहकारी समिति संघ के मुताबिक धान का उठाव नहीं होने से दिनांक 1 दिसम्बर से धान खरीदी बंद कर दी जाएगी। धान का उठाव नहीं होने से पूर्व भांति धान मे सुखत आने पर घाटे की भरपाई राशि व्यक्तिगत तौर से समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी, आपॅरेटर से की जाती है ,पूर्व में भी लाखों रुपये की भरपाई समितियों द्वारा किया जा चुका ,है इसलिए समय पर धान का उठान नहीं होने के कारण दिनांक 1 दिसम्बर से धान खरीदी बंद की जाएगी। रेणुका पाल समिति दहिकोंगा प्रबंधक ने बताया कि पूर्व में धान उठाव लेट से हुआ था और उसका खामियाजा हम जैसे समिति प्रबंधक लोगों को उठाना पड़ा । मेरे द्वारा धान सुक्ता के नाम पर 10 लखा रुपये पटाया गया । मैने 10 लाख का बैंक से ऋण लेकर पटाई हूं और इस बार भी धान उठाव में लेट लतीफी हो रही हैं क्या इसबार भी हम समिति के लोगों के द्वारा सूक्ति के नाम पर भरपाई करनी पड़ेगी इस लिए संघ ने बैठक कर उठाव नही होने के स्थिति में 1 दिसम्बर को धान खरीदी बंद कर दिया जाएगा।