छत्तीसगढ़

कोण्डागांव सीपीआई ने 98 वां स्थापना दिवस मनाया

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

26 दिसम्बर को कोण्डागांव जिले में कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया का 98 वां स्थापना दिवस जिले के तहसील फरसगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम हाथीपखना में जिले के कम्युनिष्टों की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर का.तिलक के द्वारा कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया के इतिहास से लेकर उसके सिद्धांतों पर विस्तारपूर्वक प्रकाष डालते हुए बताया कि भाकपा देष के सर्वाधिक संख्या मजदूर एवं किसानों की पार्टी है, इस पार्टी की स्थापना आजादी के पूर्व उत्तर प्रदेष में होने के बाद से ही इस पार्टी के कामरेड न केवल आजादी की लडाई में ही बल्कि किसानों व मजदूरों की समस्याओं के लिए निरंतर लडते रहे हैं और आज भी कम्युनिष्ट पार्टी आॅफ इंडिया के द्वारा गरीबों की समस्याओं के लिए निरंतर संघर्ष किया जा रहा है। इस दौरान कोण्डागांव जिला क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कामरेड्स को किसानों व मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतु किए जा रहे जनसंघर्ष को और भी अधिक गति देते हुए संगठन को मजबूत करने की समझाईष दी गई। वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित का.शैलेश, जयप्रकाश, बिरज, दिनेश, बिसम्बर, नंदु आदि ने भी कोण्डागांव जिले में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जनाधार को बढाने सहित जनसमस्याओं के समाधान तथा आमजनों की जायज मांगों को पुरी कराने के लिए किए गए जनसंघर्षों की जानकारी दिया गया। इसी तरह वरिष्ठ का.सरादु ने भी भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के बारे विचार प्रकट करते हुए कहा कि यही एक पार्टी है जो सही मायने में गरीब, दुखी किसान व मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव संघर्ष करने में अग्रणी भूमिका निभाती है और समस्या के समाधान तक आमजनों का साथ देती है। स्थापना दिवस मनाए जाने पर अवसर पर भाकपा के अन्य सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया का 98 वां स्थापना दिवस मनाए जाने के दौरान उपस्थित सभी कम्युनिश्ट द्वारा सर्वसम्मति से तय किया गया कि सभी कम्युनिश्ट अपने-अपने घर के प्रांगण में पार्टी का हंसिया-हथौड़ा वाला लाल झण्डा अनिवार्य रुप से लगाएंगे और गरीब आमजनों के साथ हो रहे अन्याय व षोशण के खिलाफ तथा गरीबों की सभी तरह की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर संघर्शरत रहेंगे।

सोत्र- सीपीआई कार्यलय कोण्डागांव

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *