आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारी के साथ की झूमा-झटकी
कोंडागांव। पत्रिका लुक
आज दोपहर अचानक उस वक्त माहौल गहमागहमी का हो गया जब नाराज ग्रामीणों ने एक पुलिस अधिकारी के साथ झूमाझटकी करने लगे और पुलिस अधिकारी अपने आप को झुमाझुटकी से बचाने दौड़कर थाना पहुंचा।मामला पूरा तहसील कार्यालय व कोण्डागांव थाना व के पास हैं।
क्या हैं पूरा मामला
मिली जानकारी अनुसार शनिवार को ग्राम चीचडोंगरी में मारपीट करने के कारण एक बुजुर्ग महिला मंगली नेताम की हालत नाजुक हुई वहीं एक अन्य महिला के सिर पर चोट लगी ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंची तथा घायल महिला पुलिस ने उठाकर 108 से अस्पताल भेजा और आरोपित व्यक्ति को उठाकर थाना ले आई।
पुलिस ने मानवता दिखते हुए घायल महिला को गोद में उठा कर 108 से जिला अस्पताल भेजा
आरोपित युवक को उठाकर लाने वाले पुलिस अधिकारी को ग्रामीणों ने पहचान लिया था,रविवार दोपहर को बड़ी संख्या में ग्रामीण आरोपित युवक को छुड़ाने थाना घेराव करने पहुंचे, उसी दौरान ग्रामीणों नजर उस पुलिस अधिकारी पड़ी जो गांव पहुंचा था। सडक पर ही ग्रामीण पुलिस अधिकारी के साथ बहस करने लगे। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को बार बार समझाइश दे रहे थे लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे।
पुलिस अधिकारी के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने की झूमा-झटकी
उसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारी के साथ झूमाझटकी करने लगे तब पुलिस अधिकारी के द्वारा अपने आप को बचाने दौड़ना पड़ा और ग्रामीण भी पुलिस अधिकारी के पीछे दौड़कर पकड़ने की कोशिश की पर पुलिस अधिकारी दौड़ते हुए थाना पहुंचा। उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने का घेराव करने पहुंच गए, जिन्हें पुलिस के अधिकारियों ने किसी तरह समझाइश देकर वापस गांव भेजा।
थाना घेराव के दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों को दी जा रही समझाइश
निमितेश सिंह एसडीओपी ने बताया कि शनिवार को ग्राम चीचडोंगरी में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपित युवक को पुलिस उठाकर थाना लाई ,जिससे ग्रामीण नाराज थे , रविवार दोपहर को बढ़ी संख्या में ग्रामीण थाना कोतवाली का घेराव करने जा रहे थे। इसी बीच पुलिस व ग्रामीणों के बीच हल्की झुमा-झटकी हुई। ग्रामीणों को समझाइश देकर वापस गांव भेजा गया।